शेयर बाजार में तेजी का दौर वापस आ चुका है आज शेयर बाजार में निफ्टी ने 311 अंक और सेंसेक्स में 1047 अंक की तेजी हुई। इस तेजी में बड़ी भूमिका भारत के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के पसंदीदा टाटा ग्रुप के शेयर टाइटन ने निभाई। इस दौरान अपने पुराने सर्वकालिक स्तर 2657 को तोड़ते हुए 2721 को छूकर 2706 पर बंद हुआ। इस दौरान टाइटन के शेयर में 118 रुपए प्रति शेयर का उछाल आया।

राकेश झुनझुनवाला ने कमाए 534 करोड़: टाइटन देश का सबसे बड़ा ज्वेलरी ब्रांड है। कंपनी द्वारा स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना के मुताबिक दिसंबर तिमाही के आखिर तक राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के 4,52,50,970 शेयर या कंपनी में 5.09 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं मान लिया जाए कि उनकी हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं हुआ है। तो 17 मार्च को हुई टाइटन में 118 रुपए प्रति शेयर की तेजी के हिसाब से राकेश झुनझुनवाला को 534 (4,52,50,970×118.7) करोड़ रुपए का फायदा हुआ है।

एक हफ्ते में दिया 9.3 फीसदी का रिटर्न: टाइटन के शेयरों में हाल के दिनों में उछाल देखा गया है पिछले एक हफ्ते की बात करें तो शेयर का भाव 11 मार्च को एनएसई पर 2475 रुपए प्रति शेयर था जो चढ़कर 2706 रुपए प्रति शेयर हो गया है इस तरह शेयर ने पिछले एक हफ्ते में 9.3 फीसदी का रिटर्न दिया है।

पिछले 6 महीने की बात करें तो टाइटन में बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच भी निवेशकों को 30 फ़ीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है 20 सितंबर 2021 को शेयर का भाव एनएसई पर 2077 रुपए प्रति शेयर था जो 17 मार्च को चढ़कर 2706 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गया। इस दौरान से शेयर निवेशकों को 30 फ़ीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है।

राकेश झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो: बिजनेस न्यूज वेबसाइट मनीकंट्रोल पर दी गई जानकारी के मुताबिक बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में छोटी बड़ी कंपनी मिलाकर कुल 37 कंपनियां है और उनका कुल पोर्टफोलियो 32,442 करोड़ रुपए का है। दिसंबर 2021 की तिमाही आंकड़ों के अनुसार राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की टॉप 5 कंपनियों में एस्कॉर्ट्स लिमिटेड, टाइटन कंपनी लिमिटेड, टाटा मोटर्स लिमिटेड, इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड, क्रिसिल लिमिटेड शामिल है। उनके पास हाल ही में लिस्ट हुई मेट्रो ब्रांड और स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में 14.43 और 17.51 फीसदी की हिस्सेदारी है।।