Railways to run 992 special trains for Prayagraj Kumbh Mela in 2025: आने वाले कुंभ मेला की तैयारियों में रेल मंत्रालय कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। 2025 में यूपी के प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेला में देशभर से लोग पहुंचेगे और ऐसे में रेलवे पर यात्रियों का अतिरिक्त भार पड़ेगा। कुंभ मेले के लिए रेलवे ने 933 करोड़ रुपये का बजट इन्फ्रास्ट्रक्चर और दूसरी सुविधाओं के लिए रखा है। इसके अलावा भारतीय रेलवे (Indian Railway) 992 स्पेशल ट्रेनों को चलाने की योजना भी बना रही है। बता दें कि 12 जनवरी 2025 से कुंभ मेले की शुरुआत होगी और इसमें करीब 30 से 50 करोड़ भक्तों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।

कुंभ में आने वाले तीर्थ यात्रियों को आवाजाही में परेशानी ना हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए रेल मंत्रालय प्रयागराज डिवीजन और इसके आसपास के एरिया में करीब 3700 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे ट्रैक्स को डबल करने पर काम कर रहा है। रेलवे ट्रैक बिछाने का मकसद कुंभ मेला में ट्रेनों की आसान आवाजाही है।

7th Pay Commission: दिवाली से पहले सरकार का तोहफा, केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के इस भत्ते में इजाफा, बढ़ जाएगी सैलरी

बता दें कि कुंभ के लिए रेलवे की तैयारियों के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnaw), उनके सहयोगी रवनीत सिंह बिट्टू और वी सोमन्ना लगातार वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों और ज़ोनल जनरल मैनेजर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेन्स के जरिए ऑनलाइन व ऑफलाइन मीटिंग ले रहे हैं।

पिछले कुंभ से 42 प्रतिशत ज्यादा ट्रेनें

गौर करने वाली बात है कि रेल मंत्रालय ने अपने पिछले अनुभवों को ध्यान में रखा है। साल 2019 कुंभ मेला में करीब 24 करोड़ लोग शामिल हुए थे। इस आंकड़े को ध्यान में रखते हुए पिछले कुंभ मेला की तुलना में 2025 के लिए स्पेशल ट्रेनों की संख्या में 42 प्रतिशत का इजाफा किया गया है ताकि संभावित यात्रियों की जरूरतों को पूरा किया जा सके।

रेल यात्री जरूर ध्यान दें! रेलवे ने इस वजह से बदल दिया इन ट्रेनों का समय, ये रही रेलगाड़ियों की पूरी लिस्ट

इन स्पेशल ट्रेनों के अलावा, अलग-अलग इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने के लिए जरूरी निवेश किए जा रहे हैं। इनमें रेलवे ओवरब्रिज बनाने के लिए दियाा गया 440 करोड़ रुपये और रोड रिपेयरिंग यानी सड़कें सही करने, CCTV कैमरा इंस्टॉल करने और अतिरिक्त एकमोडेशन यूनिट, वेटिंग रूम व स्टेशन परिसर में मेडिकल जरूरतों क लिए 495 करोड़ रुपये का फंड है।

रेलवे की तैयारियों के बारे में रेल अधिकारियों का कहना है कि वाराणसी और झूसी के बीच रेल लाइन को डबल करने का काम पूरा हो गया है। और कुंभ से पहले रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर किया जा रहा है।

इन सावधानीपूर्वक तैयारियों और मजबूत बुनियादी ढांचे के अपग्रेड के साथ, रेल मंत्रालय पवित्र कुंभ मेले के लिए प्रयागराज में आने वाले लाखों भक्तों को सुविधा देने के लिए तैयार है। रेलवे सभी तीर्थयात्रियों को एक सुरक्षित और कुशल यात्रा का अनुभव देने का प्रयास कर रहा है।