Bandra Terminus – Palitana Samvatsari Special: पश्चिम रेलवे (WR) ने एक नई स्पेशल ट्रेन सर्विस लॉन्च की है। मुंबई के बांद्रा टर्मिनल-पालिताना संवतसरी स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया गया है। ट्रेन संख्या 09121/09122 (Bandra Terminus – Palitana Samvatsari Special) ट्रेन को यात्रियों की बढ़ती भीड़ और सुविधा को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है। इस स्पेशल ट्रेन के लिए आज यानी 4 सितंबर 2024, शाम 6 बजे से बुकिंग शुरू हो जाएगी। यात्री सभी PRS काउंटर और IRCTC की वेबसाइट से ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं।

बांद्रा टर्मिनल-पालिताना संवतसरी स्पेशल ट्रेन ( Bandra Terminus – Palitana Samvatsari Special )

ट्रेन संख्या 09121 (बांद्रा टर्मिनल-पालिताना):
ट्रिप की तारीख: 6 सितंबर, 2024 (शुक्रवार)
प्रस्थान का समय: दोपहर 2 बजकर 30 मिनट
अराइवल का समय:अगले दिन सुबह 6 बजे

भारत के इस गांव में छप्परफाड़ पैसा, 17 बैंक और 7000 करोड़ की FD, कौन देता है दौलत? जानकर रह जाएंगे दंग

ट्रेन संख्या 09122 (पालिताना-बांद्रा टर्मिनल):
ट्रिप की तारीख: 6 सितंबर, 2024 (शुक्रवार)
प्रस्थान का समय: रात 9 बजे
अराइवल का समय:अगले दिन सुबह 11 बजे

बांद्रा टर्मिनल-पालिताना संवतसरी स्पेशल ट्रेन स्टॉपेज
आने और जाने वाली दोनों स्पेशल ट्रेन रास्ते में बोरिवली, वापी, सूरत, वडोदरी, आनंद, अहमदाबाद, विरमकगाम, सुरेंद्रनगर गेट, बोटाद, धोला, सोनगढ़ और सिहोर पर रुकेगी।

शाहरुख के पड़ोसी बनेंगे दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, जल्द पूरा होगा 100 करोड़ के अपार्टमेंट का काम, जानें और कहां किया है निवेश

गौर करने वाली बात है कि इस ट्रेन में AC 3-Tier, स्लीपर और जनरल सेकंड क्लास कोच लगाए गए हैं ताकि हर तरह के यात्रियों की जरूरत का ध्यान रखा जा सके।