बिहार चुनाव के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर कारोबारियों को मदद करने का आरोप लगाते हुए हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि इस सरकार के दौर में विकास तो हो रहा है, लेकिन सिर्फ कुछ पूंजीपति मित्रों को ही फायदा मिल रहा है। दरअसल राहुल गांधी ने गौतम अडानी को लखनऊ और मंगलुरू एयरपोर्ट का कॉन्ट्रैक्ट मिलने को लेकर यह तंज कसा है। मीडिया रिपोर्ट्स के स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर करते हुए राहुल गांधी ने कॉमेंट किया है, ‘विकास तो हो रहा है, लेकिन सिर्फ़ कुछ पूँजीपति ‘मित्रों’ का। बता दें कि राहुल गांधी अकसर केंद्र सरकार पर कारोबारियों को ही मदद करने और आम लोगों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाते रहे हैं।

इससे पहले सोमवार को ही राहुल गांधी ने एक और ट्वीट कर किसानों के मसले पर मोदी सरकार पर हमला बोला था। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा था कि देश के किसानों ने मंडी की मांग की थी, लेकिन मोदी सरकार ने भयानक मंदी देने का काम किया। राहुल गांधी ने लिखा था, ‘देश के किसानों ने मांगी मंडी, PM ने थमा दी भयानक मंदी।’ यही नहीं पिछले ही दिनों राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के लिए आए नए विमान को लेकर तंज कसा था।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया था, ‘देश के जवान भयंकर सर्दी में साधारण टेंट में गुज़ारा करते हुए भी चीन के आक्रमण का डटकर मुक़ाबला करते हैं। जबकि देश के PM 8400 करोड़ के हवाई जहाज़ में घूमते हैं और चीन का नाम तक लेने से डरते हैं। किसे मिले अच्छे दिन?’ बता दें कि राहुल गांधी अकसर पीएम नरेंद्र मोदी पर गौतम अडानी और मुकेश अंबानी जैसे बड़े कारोबारियों का नाम लेकर घेरते रहे हैं। यही नहीं उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर राफेल डील में भी रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया था।

बता दें कि बिहार चुनाव के मद्देनजर इन दिनों राजनीतिक बयानबाजी जोरों पर है। रविवार को ही पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि राज्य में एनडीए का मुकाबला डबल-डबल युवराजों से है। इनमें से एक तो जंगलराज के युवराज भी हैं। इस तरह से पीएम नरेंद्र मोदी ने एक साथ ही राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा था।