देश के बड़े अरबपतियों में शुमार राधाकिशन दमानी की एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड को बड़ा मुनाफा हुआ है। इस कंपनी ने मार्केट कैपिटल के लिहाज से मारुति समेत कई बड़ी कंपनियों को टक्कर दी है।

कितना हुआ मुनाफा: डी-मार्ट की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड ने कहा कि परिचालन से उसका राजस्व 30 जून, 2021 को समाप्त हुई तिमाही में 31.27 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 5,031.75 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने एक साल पहले इसी तिमाही में परिचालन से 3,833.23 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया था। कंपनी ने बीएसई को दी गयी एक नियामकीय सूचना में कहा कि 30 जून, 2021 को देश भर में उसके स्टोर की कुल संख्या 238 थी।

एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने एक अन्य सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल की बैठक 10 जुलाई, 2021 को निर्धारित है जिसमें 30 जून, 2021 को समाप्त हुई तिमाही के बिना लेखा परीक्षा वाले एकल और एकीकृत वित्तीय कारोबार पर विचार और मंजूरी देने सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।

इन कंपनियों को देती है टक्कर: दमानी की एवेन्यू सुपरमार्ट्स का मार्केट कैप 2.15 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर है। रिटेल चेन डीमार्ट (DMart) को ऑपरेट करने वाली ये कंपनी मार्केट कैपिटल में मारुति सुजुकी, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और ओएनजीसी जैसी कई दिग्गज कंपनियों को टक्कर देती है। बीते शुक्रवार को इस कंपनी का शेयर भाव 3313 रुपये के स्तर पर था।

आपको बता दें कि ये कंपनी साल मार्च 2017 में लिस्ट हुई थी और पिछले 4 साल में इसने अपने इश्यू प्राइस से 1000 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है। लिस्टिंग के समय कंपनी का मार्केट कैपिटल 40,000 करोड़ रुपये से भी कम था।

डी-मार्ट के स्वामित्व वाली इस कंपनी के मुखिया राधाकिशन दमानी 2020 में देश के चौथे सबसे अमीर शख्स थे। रिटेल कारोबार में दमानी की कंपनी मुकेश अंबानी की जियोमार्ट को टक्कर देती है।