Punjab Assembly Elections 2022: पंजाब कांग्रेस (Congress) चीफ नवजोत सिंह सिद्धू 1.19 करोड़ के स्पोर्ट्स यूटीलिटी व्हीकल्स (SUVs) से चलते हैं। उनके पास इसके अलावा 44 लाख रुपए की घड़ियां भी हैं। ये बातें शनिवार (29 जनवरी, 2022) को तब सामने आईं, जब उन्होंने सूबे के विधानसभा चुनाव के लिए अपना पर्चा दाखिल किया। अमृतसर पूर्व सीट से कांग्रेस कैंडिडेट ने अपने नामांकन-पत्र के साथ दिए हलफनामे में संपत्ति का ऐलान भी किया। उन्होंने इसमें यह भी बताया कि विधायकी के अलावा उन्हें और किन-किन साधनों से कमाई होती है।
58 साल के सिद्धू की ओर से घोषित कुल 44.63 करोड़ रुपए की संपत्ति में दो एसयूवी, 44 लाख रुपए की घड़ियां और 35 करोड़ रुपए की रेसिडेंशियल (आवासीय) संपत्तियां हैं। एफेडेविड के मुताबिक, 44.63 करोड़ रुपए की संपत्ति में सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू (पूर्व विधायक) के नाम क्रमश: 3.28 करोड़ रुपए और 41.35 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति है।
हलफनामा यह भी बताता है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य ने वित्त वर्ष 2020-21 में कुल आय 22.58 लाख रुपए घोषित की, जो कि 2016-17 की आय 94.18 लाख रुपये से कम है। सिद्धू की घोषित चल संपत्तियों में 1.19 करोड़ रुपए की दो टोयोटा लैंड क्रूजर (Toyota Land Cruiser), 11.43 लाख रुपये की एक टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner), 30 लाख रुपए के सोने के गहने और 44 लाख रुपये की घड़ियां हैं।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर के हलफनामे के अनुसार, पत्नी नवजोत कौर के पास 70 लाख रुपए की जूलरी है, जबकि अचल संपत्तियों में सिद्धू ने पटियाला में छह शोरूम घोषित किए हैं, लेकिन उनके पास कृषि भूमि नहीं है। उन्होंने पटियाला में 1,200 वर्ग गज में फैले अपने पैतृक आवास को भी 1.44 करोड़ रुपए की संपत्ति घोषित किया। अमृतसर में लगभग 34 करोड़ रुपए की अपनी 5,114 वर्ग गज की आवासीय संपत्ति होने के बारे में भी बताया।
अमृतसर में निर्वाचन अधिकारी के सामने किए अपने नॉमिनेशन में पंजाब कांग्रेस इकाई के प्रमुख ने विधायक के रूप में अपने वेतन, किराए से होने वाली आमदनी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से पेंशन को अपनी आय का स्रोत घोषित किया है। एफेडेटिड में उन्होंने अपनी शैक्षिक योग्यता के रूप में 1986 में पटियाला में पंजाब विश्वविद्यालय से स्नातक (बीए) की उपाधि हासिल करने का जिक्र किया।