Punjab National Bank new logo: सरकारी क्षेत्र के दिग्गज पंजाब नेशनल बैंक ने 1 अप्रैल को युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के विलय से पहले अपना नया लोगो जारी किया है। बैंक ने सोमवार को ट्विटर पर लोगो जारी करते हुए लिखा कि पंजाब नेशनल बैंक अब ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के विलय के साथ नए अवतार में आ रहा है। बैंकिंग के शानदार अनुभव के लिए हमारे साथ जुड़ें।
इन दोनों बैंकों के विलय के साथ ही पंजाब नेशनल बैंक भारत का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा। तीनों बैंकों के विलय को लेकर आशंकाओं के बीच पीएनबी ने कहा कि इससे हमारी क्षमता बढ़ेगी। पंजाब नेशनल बैंक पहले से मजबूत और बेहतर होगा। इसके साथ ही बैंक ने कोरोना वायरस के चलते हुए 21 दिनों के लॉकडाउन के दौर में ग्राहकों से घर के भीतर ही रहने की अपील की। बता दें कि एक अप्रैल से 10 सरकारी बैंकों का आपस में विलय हो रहा है और सभी को मिलाकर 4 बैंकों में तब्दील किया जाएगा।
देश में 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच भी बैंकों के विलय की प्रक्रिया निर्बाध तौर पर जारी है और 1 अप्रैल से 4 नए बैंक अस्तित्व में आ जाएंगे।इस संबंध में शनिवार को भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से अधिसूचना भी जारी की जा चुकी है। अब ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स तथा यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की शाखाएं पंजाब नैशनल बैंक (PNB) की शाखाओं के रूप में काम करेंगी। वहीं, सिंडिकेट बैंक केनरा बैंक के रूप में काम करेगा। आंध्र बैंक तथा कॉर्पोरेशन बैंक की शाखाएं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के रूप में काम करेंगी। इसके अलावा इलाहाबाद बैंक की शाखाएं इंडियन बैंक की शाखाओं के रूप में काम करेंगी।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?