Bank Holiday Today: दिल्ली सरकार ने आज (12 फरवरी 2025) गुरु रविदास जयंती के मौके पर सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया है। एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर आज बुधवार को रहने वाले सरकारी अवकाश की जानकारी दी गई है। आज सरकारी छुट्टी के मौके पर दिल्ली में बैंक, सरकारी दफ्तर और बाजार बंद रहेंगे।

हालांकि, बैंकों में आज भले ही छुट्टी रहेगी लेकिन आप जरूरी काम डिजिटल बैंकिंग के जरिए निपटा सकेंगे। मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम जैसी बैंकिंग सर्विसेज आम दिनों की तरह ही चालू रहेंगी। आपको बताते हैं आज राजधानी दिल्ली में क्या खुला है और क्या बंद है…

अप्रैल से लागू हो रही यूनिफाइड पेंशन स्कीम के फायदे क्या हैं? जानें क्या है पात्रता, ये रही सारी डिटेल

क्या-क्या खुला

-मेट्रो, डीटीसी बस, ऑटो जैसे सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट आम दिनों की तरह ही काम करेंगे ताकि आम जनता को कोई दिक्कत ना हो।
-अधिकतर कॉरपोरेट ऑफिस, रिटेल शॉप, रेस्टॉरेंट भी खुले रहने की उम्मीद है।
-इसके अलावा हॉस्पिटल, क्लीनिक और फार्मेसी भी आम लोगों के लिए खुली रहेंगी।

समय रैना की नेट वर्थ जान उड़ जाएंगे होश, India’s Got Latent से हो रही तगड़ी कमाई, जानें धन-दौलत

क्या-क्या रहेगा बंद
पब्लिक हॉलिडे होने के चलते आज सभी सरकारी दफ्तर, ऑटोनोमस संस्था और पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग बंद रहेंगे।

इसके अलावा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के दिशा-निर्देश के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में आज पब्लिक हॉलिडे के चलते छुट्टी घोषित की गई है।

राजधानी दिल्ली में आज स्कूल व कॉलेज में भी गुरु रविदास जयंती के मौके पर सरकारी छुट्टी दी गई है।

गुरु रविदास जयंती क्या है?
गुरु रविदास जयंती, 15वीं सदी में जन्मे संत, कवि और समाज सुधारक गुरु रविदास के जन्मदिवस के मौके पर मनाई जाती है। भक्ति आंदोलन के अगुआ रहे संत रविदास ने समानता और एकता के लिए खूब काम किया।