BJP MP Pratap Sarangi Net Worth: संसद परिसर में आज (19 दिसंबर 2024) की सुबह सांसदों के बीच धक्का-मुक्की की खबर आई। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सांसद प्रताप सारंगी को इस दौरान चोट लग गई। ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी ने आरोप लगाया कि उन्हें राहुल गांधी की वजह से चोट लगी है। उनका कहना है कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो उनके ऊपर आ गिरा, इसके बाद उनके सिर से खून निकलता हुआ देखा गया। फिलहाल व अस्पताल में भर्ती हैं और आरोप-प्रत्यारोप की सियासत गर्माई हुई है। बात करें प्रताप सारंगी को जमीन से जुड़े सांसद और समाजसेवी के तौर पर जाना जाता है। हम आपको बताने जा रहे हैं ‘ओडिशा के मोदी’ कहे जाने वाले प्रताप सारंगी की नेट वर्थ, प्रॉपर्टी और धन-दौलत के बारे में…
प्रताप सारंगी की नेट वर्थ: Pratap Sarangi Net Worth
आपको बता दें कि प्रताप सारंगी ने विवाह नहीं किया है और अपना पूरा जीवन समाज के लिए अर्पित कर दिया है। ओडिशा में वह एक छोटे से घर में रहते हैं और अभी भी साइकिल की सवारी करते हैं।
लोकसभा 2024 में प्रताप सारंगी ने चुनाव आयोग को जमा किए हलफनामे में अपनी संपत्ति की जानकारी दी थी।
इस एफिडेविट के मुताबिक, साल 2022-23 में उन्होंने ITR में अपनी आय 13,47,441 रुपये दिखाई थी। जबकि 2021-22 में उनकी आय 10,35,601 रुपये थी। वहीं 2020-21 में 9,64,848 रुपये और 2019-20 में उनकी आय 9,33,478 रुपये थी।
ढह गया भारतीय शेयर बाजार, Sensex और Nifty हुए धड़ाम, निवेशक हो रहे परेशान
लोकसभा चुनाव 2024 में जमा हलफनामे के मुताबिक, उस समय उनके पास 25 हजार रुपये कैश थे। उनके कुल पांच बैंक अकाउंट में 1 लाख 34 हजार रुपये से ज्यादा रकम जमा थी।
बीजेपी सांसद सारंगी के पास SBI के 7 लाख रुपये से ज्यादा के बॉन्ड्स हैं जबकि उन्होंने SBI Mutual Fund में 27 लाख रुपये से ज्यादा का निवेश किया है।
बात करें इंश्योरेंस पॉलिसी की तो उनके नाम पर 9 लाख रुपये से ज्यादा वैल्यू वाली SBI Life कवरेज है। अपने ना पर उन्होंने Atlas Model 1995 साइकिल दिखाई है जिसकी कीमत 270 रुपये थी। कुल मिलाकर उनके पास 45 लाख 54 हजार रुपये की कुल चल संपत्ति है।
प्रताप सारंगी के माम पर एक कृषि योग्य भूमि है जिसकी कुल वैल्यू 4 लाख रुपये है। उनके पास एक मिट्टी की मकान है जिसकी कुल वैल्यू 3000 रुपये है। सारंगी पर किसी तरह का कोई लोन नहीं है।
Who is Pratap Sarangi: प्रताप चंद्र सारंगी कौन हैं?
ओडिशा की बालासोर सीट से चुनाव जीतने वाले प्रताप चंद्र सारंगी का जन्म ओडिशा में हुआ। उनका परिवार बेहद गरीब था। शुरु से ही धार्मिक प्रवृत्ति के सारंगी एक साधु बनना चाहते थे। उन्होंने नीलगिरी के फकीर मोहन कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री ली। इसके बाद साधु बनने के लिए रामकृष्ठ मठ का रुख कर लिया। जब लोगों को पता चला कि उनकी मां विधवा हैं और परिवार में कोई नहीं है तो उन्हें सलाह दी गई कि उन्हें घर जाना चाहिए। सारंगी को यह बात समझ आई और मां के साथ रहने के लिए वे घर लौट गए।
उनके राजनीतिक सफर की शुरुआत राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में जिला स्तर कार्यकर्ता के तौर पर हुई थी। उन्होंने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लिए भी काम किया है।