लॉकडाउन की वजह से रोजगार के संकट से जूझ रहे गरीब परिवारों के लिए सरकार ने उज्ज्वला स्कीम के तहत तीन महीने के लिए मुफ्त सिलेंडर का ऐलान किया था। उसके बाद से ही इस स्कीम के तहत सिलेंडरों की बुकिंग में तेजी से इजाफा हुआ है। यहां तक कि 26 मार्च को सरकार की ओर से किए गए ऐलान के बाद से अब तक 85 लाख लोग सिलेंडरों की डिलिवरी की जा चुकी है। रविवार को पेट्रोलियम मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि अब तक तेल मार्केटिंग कंपनियों इंडियन ऑइल कॉरपोरेशन लिमि़टे़ड, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और एचपीसीएल की ओर से 7.15 करोड़ लाभार्थियों के खातों में 5,606 करोड़ रुपये की रकम ट्रांसफऱ करने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। देश में उज्ज्वला स्कीम के 8 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी हैं।

पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत सभी लाभार्थियों को अप्रैल से लेकर जून महीने तक सिलेंडर मुफ्त में भरवाने का विकल्प दिया गया है। अप्रैल महीने की बात करें तो अब तक 1.26 करोड़ सिलेंडरों की बुकिंग की गई है, जिनमें से 85 लाख सिलेंडरों की डिलिवरी की जा चुकी है। मंत्रालय का कहना है कि लॉकडाउन के बाद से अब तक हर दिन 50 से 60 लाख सिलेंडरों की डिलिवरी की जा चुकी है। यही नहीं दो दिनों से भी कम के वेटिंग पीरियड में ही सिलेंडरों घर पहुंचाए जा रहे हैं। बता दें कि कोरोना के संकट के बीच सिलेंडर की डिलिवरी में लगे कर्मचारियों समेत सप्लाई चेन में जुटे लोगों की दुर्घटनापू्र्ण मौत पर 5 लाख रुपये की मुआवजा राशि का भी ऐलान किया गया है।

गौरतलब है कि पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत ऐसे सभी उज्ज्वला स्कीम के लाभार्थियों को शामिल किया गया है, जो 31 मार्च से पहले स्कीम से जुड़े हैं। मंत्रालय ने कहा, ‘ऑइल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से 14.2 किलोग्राम गैस वाले सिलेंडरों को भरवाने के लिए जरूरी रकम ग्राहकों के खातों में भेजी जा रही है। अपनी सुविधा के मुताबिक ग्राहक इस रकम का इस्तेमाल गैस सिलेंडर लेने के लिए कर सकते हैं।’

UAE से सरकार ने की सप्लाई बढ़ाने की मांग: इस बीच भारत की ओर से गैस के बड़े आपूर्तिकर्ता देश संयुक्त अरब अमीरात से अप्रैल से जून के बीच सप्लाई को बढ़ाने की मांग की गई है। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद प्रधान ने कहा कि उन्होंने दुबई के मंत्री और अबु धाबी नेशनल ऑइल कंपनी लिमिटेड के चीफ एग्जिक्युटिव सुल्तान अहमद अल जाबेर से बात की है और उनकी ओर से सप्लाई बढ़ाने का भरोसा दिलाया गया है।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?