PPF Calculator: पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) भारत के सबसे भरोसेमंद लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट ऑप्शन में से एक है, खासकर उन सैलरी पाने वाले लोगों के लिए जो अपना फाइनेंशियल भविष्य और रिटायरमेंट सुरक्षित करना चाहते हैं। भले ही इंटरेस्ट रेट कई सालों से एक जैसे रहे हों, PPF इन्वेस्टर्स को आकर्षित करता रहता है क्योंकि यह पूरी तरह से सुरक्षित, टैक्स-फ्री रिटर्न देता है और गारंटीड कंपाउंडिंग बेनिफिट देता है।
मौजूदा 7.1% ब्याज दर पर, अगर आप हर साल 1.5 लाख रुपये जमा करते हैं यानी रोजाना करीब 417 रुपये का निवेश करते हैं , तो आपका फंड 15 साल में बढ़कर 40.68 लाख रुपये हो जाता है, आइए जानते हैं…
कंपाउंडिंग के जरिए गारंटीड रिटर्न
पीपीएफ भारत सरकार द्वारा सपोर्टेड एक लॉन्ग-टर्म सेविंग्स स्कीम है। यह कंपाउंडिंग की पावर के ज़रिए गारंटीड रिटर्न देती है। अप्रैल 2020 से इंटरेस्ट रेट 7.1% पर स्थिर है। इसकी स्टेबिलिटी, सेफ्टी, और EEE (एग्जेम्प्ट-एग्जेम्प्ट-एग्जेम्प्ट) टैक्स स्टेटस इसे सुरक्षित और टैक्स-सेविंग ऑप्शन ढूंढ रहे इन्वेस्टर्स के लिए एक बढ़िया ऑप्शन बनाता है।
PPF अकाउंट खोलना बहुत आसान है। आप इसे किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में कर सकते हैं। कोई भी भारतीय नागरिक अपने नाम पर या अपने नाबालिग बच्चे के नाम पर अकाउंट खोल सकता है। PPF नियमों के अनुसार, इन्वेस्टर एक साल में कम से कम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं।
आप पीपीएफ निवेश से कितना ब्याज कमा सकते है?
अगर मौजूदा ब्याज दर जारी रहती है, तो आप अपने PPF अकाउंट के मैच्योर होने पर 18 लाख रुपये से ज्यादा का ब्याज कमा सकते हैं। यह तभी मुमकिन है जब आप अधिकतम निवेश करते हैं। आप एक फाइनेंशियल ईयर में अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं।
पीपीएफ इन्वेस्टमेंट कैलकुलेशन-
– हर फाइनेंशियल ईयर में डिपॉजिट : Rs 1.5 लाख (हर महीने 12500 या रोजाना करीब 417 रुपये)
– इंटरेस्ट रेट : 7.1% सालाना (सालाना कंपाउंड)
– 15 सालों में कुल इन्वेस्टमेंट : Rs 22,50,000
– 15 साल बाद मैच्योरिटी फंड : Rs 40,68,209
– कमाया गया इंटरेस्ट : Rs 18,18,209
टैक्स-फ्री स्कीम
पीपीएफ “EEE” (एग्जेम्प्ट-एग्जेम्प्ट-एग्जेम्प्ट) कैटेगरी में आता है। आप एक फाइनेंशियल ईयर में Rs 1.5 लाख तक के डिपॉजिट पर टैक्स डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं। कमाया गया इंटरेस्ट भी टैक्स-फ्री है और टर्म के आखिर में आपको मिलने वाला मैच्योरिटी अमाउंट भी टैक्सेबल नहीं है।
EPFO Big Reform: अब 25000 तक की सैलरी पर खोलना पड़ेगा EPF अकाउंट, बड़े बदलाव की तैयारी में सरकार
पीपीएफ अकाउंट कैसे ओपन करें?
यहां हम आपको पीपीएफ अकाउंट ओपन करने का ऑफलाइन तरीका बताने जा रहे हैं, हालांकि, आप ऑनलाइन भी पीपीएफ अकाउंट ओपन कर सकते हैं-
– ऑफलाइन पीपीएफ अकाउंट ओपन करने के लिए आप सबसे पहले बैंक शाखा या डाकघर से PPF आवेदन फॉर्म प्राप्त करें।
– फॉर्म में आपको सभी जरूरी जानकारी सही-सही दर्ज करना है।
– आपको फॉर्म के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट को अटैच करना है।
– फिर इस फॉर्म को बैंक या डाकघर शाखा प्रतिनिधि के पास जमा कर दें और पैसे भी जमा करना है।
– इसके बाद आपको पीपीएफ खाते के लिए एक पासबुक सौंपी जाएगी।
– इस तरह खाता खुल जाएगा और निवेश शुरू हो जाएगा।
किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत?
आपको अकाउंट ओपन करने के लिए KYC डॉक्यूमेंट्स, जैसे आधार, वोटर ID, या ड्राइविंग लाइसेंस; पैन कार्ड; एड्रेस प्रूफ; नॉमिनी डिक्लेरेशन फॉर्म और पासपोर्ट-साइज फोटोग्राफ की जरूरत होगी।
