प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) ले चुके बीमाधारकों को इन दिनों बैंक की ओर से एक मैसेज आ रहा है, जिसमें यह लिखा है कि “नई गाइडलाइन्स के मुताबिक, पीएमजेजेबीवाई और पीएमएसबीवाई जो प्रीमियम मई 2022 में आपके खाते से काटा गया था, उसे आपके खाते में रिफंड कर दिया गया है।”
इस मैसेज के मिलने के कई बीमाधारकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि क्या उनका बीमा एक्सपायर या फिर अभी भी उन्हें बीमा कवर मिला हुआ है। आइए हम आपकी इस शंका को दूर करते हैं….
दोनों बीमा योजनाओं का प्रीमियम बढ़ा चुकी है सरकार: पीएमजेजेबीवाई और पीएमएसबीवाई दोनों बीमा योजनाओं का प्रीमियम सरकार की ओर से 1 जून, 2022 को बढ़ाया जा चुका है। अब इन योजनाओं के लिए आपको पहले के मुकाबले अधिक प्रीमियम चुकाना होगा। सरकार की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, पीएमजेजेबीवाई के वार्षिक प्रीमियम की राशि 330 रुपए से बढ़ाकर 436 रुपए कर दी गई है जबकि पीएमएसबीवाई के लिए वार्षिक प्रीमियम की राशि 12 रुपए से बढ़ाकर 20 रुपए कर दी गई है।
पीएमजेजेबीवाई और पीएमएसबीवाई दोनों को केंद्र सरकार की ओर 2015 में शुरू किया गया था। दोनों बेहद लोकप्रिय योजनायें हैं। शुरूआत में पीएमएसबीवाई में महज 12 रुपए वार्षिक लेकर बीमाधारक को 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर दिया जाता था जबकि पीएमजेजेबीवाई में 330 रुपए वार्षिक लेकर 2 लाख रुपए का जीवन बीमा कवर दिया जाता था। पीएमजेजेबीवाई में अब तक 6.4 करोड़ और पीएमएसबीवाई में 22 करोड़ लोग जुड़ चुके हैं।
सरकार ने क्यों बढ़ाया प्रीमियम: सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पीएमएसबीवाई योजना में शुरुआत से अब तक 1134 करोड़ रुपए का प्रीमियम जमा किया जा चुका है जबकि 2513 करोड़ रुपए के क्लेम का भुगतान किया गया है। इसी प्रकार पीएमजेजेबीवाई में 9737 करोड़ रुपए के प्रीमियम एकत्र किया गया जबकि 14,414 करोड़ रुपए के प्रीमियम का भुगतान किया गया। क्लेम की लगातार बढ़ती हुई संख्या के कारण ही सरकार ने प्रीमियम बढ़ाने का फैसला किया है।
बीमा जारी रखने के लिए क्या करें: बैंकों द्वारा उपभोक्ताओं को भेजे गए मैसेज के मुताबिक सरकार की ओर से निर्धारित किया गया नया प्रीमियम बैंकों की ओर से अपने – आप ही काट लिया जाएगा। केवल आपको अपने बैंक खाते में पर्याप्त बैलेंस रखना है।
