PM Narendra Modi On Share market: 4 जून 2024 को शेयर मार्केट खुलते ही धड़ाम हो गया। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 500 पॉइन्ट नीचे आ गरा जबकि निफ्टी फिफ्टी में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली। वोटों की गिनती जारी है और इस बीच भारतीय शेयर बाजार लहूलुहान हो गया है। बीएसई सेंसेक्स अब तक 6000 से भी ज्यादा पॉइन्ट गिर चुका है जबकि एनएसई निफ्टी 2000 से नीचे पहुंच गया है। इस बीच निवेशकों के 13 लाख करोड़ डूब गए हैं। और पीएम नरेंद्र मोदी ने जो भविष्यवाणी की थी वो गलत साबित हो गई है।
बता दें कि पीएम मोदी ने चुनावों के दौरान NDTV को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद शेयर बाजार सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़ते हुए नए शिखर पर पहुंच जाएगा।
महाराष्ट्र में NDIA गठबंधन 30 सीटों पर आगे, कोलापुर से कांग्रेस आगे
लेकिन वोटों की गिनती जारी है और 4 जून 2024 को शेयर बाजार में हाहाकार मच गया है। सेंसेक्स, निफ्टी 50 और निफ्टी बैंक सभी सूचकांक में रिकॉर्ड गिरावट आई है। सेंसेक्स में 6000 अंक जबकि निफ्टी 50 में 2000 अंकों से ज्यादा गिरावट हो गई। COVID-19 महामारी के बाद शेयर मार्केट में हुई यह अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है। हालांकि, बाद में मार्केट में कुछ सुधार देखा गया है।
लुट गए छोटे निवेशक
अब सवाल यह है कि चुनावों में 400 पार का नारा लगाने वाले पीएम मोदी ने आखिर किस आधार पर 4 जून से पहले शेयर मार्केट से जुड़ी यह भविष्यवाणी कर दी। पीएम मोदी की इस भविष्यवाणी के चलते बहुत सारे छोटे निवेशकों ने इसलिए भी बाजार में पैसा लगा दिया कि एग्जिट पोल में बीजेपी को साफ-साफ बहुमत मिला। लेकिन वोटों की गिनती शुरू होते ही कांग्रेस की लीडरशिप वाले INDIA गठबंधन को अनुमान से ज्यादा सीटें मिलने लगीं और NDA गठबंधन की सीटें कम हो गईं।
सवाल यह भी है कि देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री जैसे सर्वोच्च पदों पर बैठे लोगों को इस तरह शेयर मार्केट के बारे में भविष्यवाणी करना कितना सही है? क्या वाकई स्टॉक मार्केट में इतनी बड़ी गिरावट और उन निवेशकों के पैसे डूबने के लिए पीएम और गृहमंत्री जिम्मेदार नहीं हैं जिन्होंने इन जिम्मेदार पदों पर बैठी शख्सियतों की बात मानकर बाजार में पैसा लगा दिया? क्या वाकई पीएम मोदी और अमित शाह को अपने बाजार को लेकर दिए गए गैर जिम्मेदाराना बयानों को लेकर माफी नहीं मांगनी चाहिए?
इतना ही नहीं पीएम मोदी और अमित शाह के शेयर मार्केट से जुड़े बयानों के बाद सोशल मीडिया पर भी जमकर रील्स और वीडियोज बने जिनमें लोगों से कहा गया कि 4 जून को मार्केट सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा और ऑल टाइम हाई पर जाएगा। सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर की इन वीडियोज से भी कई लोगों ने मार्केट में बिना सोचे-समझे पैसा लगा दिया।
अमित शाह ने भी कहा था- 4 जून को स्टॉक मार्केट में आएगी तेजी
एक इंटरव्यू के दौरान देश के गृह मंत्री अमित शाह भी में शेयर मार्केट में गिरावट को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा कि 4 जून 2024 को स्टॉक मार्केट में तेजी आने वाली है।
एग्जिट पोल के बाद शेयर बाजार ऑल-टाइम पर पहुंचा
एग्जिट पोल में मोदी सरकार की वापसी के संकेत मिलने के बाद भारतीय शेयर बाजार सोमवार (3 जून 2024) को ऑल टाइम हाई पर खुला और 2,700 अंक के ज्यादा की छलांग लगाकर नया रिकॉर्ड बना दिया। वहीं निफ्टी 50 भी 23,000 के ऊपर पहुंच गया।