PM Modi Prayagraj Visit on December 13: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (13 दिसंबर 2024) 3 घंटे के प्रयागराज दौरे पर जाएंगे। पीएम मोदी कल कुम्भनगरी में ढेरों रोड और कॉरिडोर प्रोजेक्ट लॉन्च करेंगे। बता दें कि 26 दिसंबर से प्रयागराज में महाकुम्भ शुरु हो रहा है। महाकुम्भ के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकारी ने कई बड़े प्रोजेक्ट शुरु किए हैं ताकि आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को आवाजाही में परेशानी ना हो और उन्हें कुम्भ में हर तरह की सुविधा मिल सके।
जैसा कि हमने बताया कि पीएम मोदी प्रयागराज में 7000 करोड़ रुपये की वैल्यू वाले कुछ प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने के साथ ही नींव रखेंगे। इसके अलावा, वह संगम घाट पर पूजा-अर्चना भी करेंगे।
पीएम मोदी 13 दिसंबर को सुबह करीब 11 बजे प्रयागराज पहुंचेगा। इसके बाद वह अरैल घाट से किला घाट का सफर हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कैटामारन से करेंगे जिसका नाम निशादराज पर रखा गया है। बता दें कि इसका उद्घाटन इसी साल वाराणसी में किया गया था।
पीएम मोदी किन प्रोजेक्ट्स का करेंगे उद्घाटन?
बता दें कि पीएम मोदी द्वारा जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा उनमें ज्यादातर सड़क और कॉरिडोर प्रोजेक्ट्स हैं। श्रृंगवेरपुर धाम सहित प्रमुख स्थलों पर खास ध्यान दिया गया है। बता दें कि इसका जिक्र रामायण में “मछुआरों के राजा, निषादराज के साम्राज्य” के रूप में मिलता है।
श्रृंगवेरपुर धाम कॉरिडोर का वर्चुअल उद्घाटन किया जाएगा। इससे यह सुनिश्चित होगा कि संगम नगरी आने वाले श्रद्धालु श्रृंगवेरपुर भी आसानी से पहुंच सकें। और निशादराज के नाम पर शुरु हुए जहाज में सफर कर सकें।
पीएम मोदी कुछ दूसरे प्रोजेक्ट्स का भी उद्घाटन करेंगे। इनमें रेलवे, एयरपोर्ट, इरिगेशन, रोड डिवेलपमेंट और घाटों का सौंदर्यीकरण शामिल है। इसके अलावा, वह ‘कुम्भ सहायक चैटबॉट’ भी लॉन्च करेंगे।
प्रधानमंत्री कई बड़े रोड प्रोजेक्ट भी शुरु करेंगे। इनमें 135 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला श्रंगवेरपुर धाम कॉरिडोर (Shringverpur Dham Corridor) शामिल है। इसके अलावा 13 करोड़ रुपये की लागत वाला भारद्वाज आश्रम कॉरिडोर (Bharadwaj Ashram Corridor), 18 करोड़ रुपये की लागत वाला अक्षयवट कॉरिडोर (Akshayavat Corridor) और 40 करोड़ रुपये की लागत वाला हनुमान मंदिर कॉरिडोर (Hanuman Mandir Corridor) शामिल है। इसके अलावा, वह 240 करोड़ रुपये की लागत वाले सात स्नान घाट के डिवेलपमेंट की नींव भी रखेंगे।