PM Kisan Yojana 22th Installment: भारत सरकार देश के करोड़ों किसानों की सहायता के लिए कई योजनाएं चला रही है। सरकार की इन्हीं योजनाओं में से एक पीएम किसान सम्मान निधि योजना भी है। इस योजना के तहत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। अब तक इसके तहत किसानों को 21 किस्त जारी कर दी गई है। अब किसानों को इस योजना की 22वीं किस्त का इंतजार है।

अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं और 22वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो पहले जरूर चेक कर ले कि क्या आपको 22वीं किस्त मिलेगी या नहीं। दरअसल, पीएम किसान योजना के तहत वेरिफिकेशन के दौरान सरकार को कई गड़बड़ियां मिली थी, जिसके बाद सरकार ने कई लाखों लाभार्थियों की किस्त रोकी हैं. ऐसे में कहीं आपकी 22वीं किस्त तो इस बार नहीं रुक जाएगा?

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपको पीएम किसान की 22वीं किस्त मिलेगी या नहीं तो आप पीएम किसान के लाभार्थियों की लिस्ट चेक कर सकते हैं। साथ में अपना स्टेटस भी चेक कर सकते हैं…

गजब! इस योजना में बिना प्रीमियम भरे मिलता है 7 लाख रुपये तक का बीमा, जानें पूरी डिटेल्स

कब आ सकती है पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 22वीं किस्त का ऐलान फरवरी में हो सकता है। हालांकि, यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इसको लेकर सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं हुआ है।

कैसे चेक करें पीएम किसान की लाभार्थी लिस्ट?

– सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
– वेबसाइट पर जाकर Beneficiary List वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
– अब अपना राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव सेलेक्ट करें।
– Get Report वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
– आपके सामने आपके गांव की लाभार्थी लिस्ट खुल जाएगा, जहां आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

Bank Strike News: 27 जनवरी को बैंकों की हड़ताल, चार दिनों तक बाधित रहेंगी सेवाएं

कैसे चेक करें पीएम किसान योजना का स्टेटस ?

– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://www.pmkisan.gov.in पर जाएं।
– यह पर Know Your Status वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
– अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और OTP की मदद से लॉगिन करें।
– इसके बाद आपका पूरा स्टेटस दिखाई देने लगेगा।
– इसमें आपकी एलिजिबिलिटी, e-KYC स्टेटस और आखिरी किस्त कब आई थी, इसकी पूरी जानकारी सामने आ जाएगी।

पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईसी कैसे करें?

– आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
– होम पेज में दिखाई दे रहे Farmers Corner में जाए।
– e-KYC विकल्प पर क्लिक करें।
आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें और ओटीपी भेजें।
– अपने रजिस्टर्ड नंबर पर आएं ओटीपी को दर्ज करें और सब्मिट करें।
– प्रोसेस पूरी होने के बाद आपको e-KYC सफल होने का मैसेज मिलेगा।

पीएम किसान योजना के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत?

आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
– आधार लिंक बैंक अकाउंट