पीएम किसान सम्मान निधि योजना की छठी किस्त मोदी सरकार की ओर से अगस्त में जारी होने वाली है। इस स्कीम के तहत अब तक 5 किस्तें जारी की जा चुकी हैं। हालांकि अब भी ऐसे तमाम किसान हैं, जिन्होंने इस स्कीम के तहत रजिस्ट्रेशन कराया था और कुछ किस्तें आई भी थीं, लेकिन फिर अटक गईं। इसकी एक वजह बैंक खातों का रिवैलिडेशन न हो पाना भी है। यदि आपका बैंक खाता नंबर बदल गया है तो आपको उसका रिवैलिडेशन कराना होगा। बैंकों के विलय के बाद यह समस्या पैदा हुई है। कई बैंकों ने पुराने ग्राहकों के खाता नंबरों को बदल दिया है या फिर उनमें कोई नई संख्या जोड़ी गई है। ऐसे में अब आपको स्कीम में फिर से नए बैंक खातो को वैलिडेट कराना होगा, तभी नई किस्तें आप हासिल कर पाएंगे। आइए जानते हैं, कैसे इस समस्या को कर सकते हैं हल…
किस्तें अटकने की वजह: ऐसे किसान जिनके बैंक खाते में बदलाव हुआ है, वे यदि ऑनलाइन अपने स्टेटस को चेक करेंगे तो temporary hold due to account revalidation problem दिखेगा। इस समस्या का अर्थ है कि आपको अपने बैंक खाते को एक बार फिर से वैलिडेट कराने की जरूरत है। इसका अर्थ यह हुआ कि खाता अमान्य होने के चलते पेमेंट के भुगतान को रोक दिया गया है। ऐसे हजारों किसान हैं, जिनकी किस्तें इस कारण से अटक गई हैं।
यूं समस्या कर सकते हैं हल: बैंक के रिवैलिडेशन से अर्थ है कि या तो आपके बैंक खाते से आधार नंबर पर नहीं जुड़ा है। यदि आप बैंक खाते से अपने आधार नंबर को जुड़वा लेते हैं तो यह समस्या खुद ही हल हो जाएगी। इसके अलावा यदि बैंक खाते के नंबर या अन्य किसी बदलाव के चलते ऐसा हुआ है तो फिर आपको तहसील में जाकर लेखपाल या फिर संबंधित अधिकारी को पत्र लिखकर देना होगा कि वे आपको नए बैंक खाते को अपडेट करें। एक बार बैंक खाता अपडेट होने के साथ ही आपको अकाउंट में किस्त आनी शुरू हो जाएगी। यही नहीं पिछली जो किस्तें इस समस्या के चलते अटकी होंगी, वे भी आ जाएंगी।