पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लॉकडाउन की अवधि में सरकार की ओर से किसानों को 16,621 करोड़ रुपये की राहत दी जा चुकी है। 24 मार्च को लॉकडाउन के ऐलान के बाद से अब तक 8.31 करोड़ किसानों के खाते में 2,000 रुपये की किस्त भेजी जा चुकी है। इस स्कीम के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये दिए जाते हैं, जिन्हें 2,000 रुपये की तीन किस्तों में उनके खातों में ट्रांसफर किया जाता है। सरकार के मुताबिक 1,674 करोड़ रुपये की रकम ऐसे 83.77 लाख किसानों को भी ट्रांसफर हुई है, जिनका पिछले साल का भी बकाया था। इसके अलावा 14,945 करोड़ रुपये 7.47 करोड़ किसानों को नए फाइनेंशियल ईयर की पहली किस्त के तौर पर दिए गए हैं।

बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि की नए वित्त वर्ष की पहली किस्त अप्रैल महीने के लास्ट तक किसानों को ट्रांसफर की जानी थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते सरकार ने अप्रैल के पहले पखवाड़े में ही इसे ट्रांसफऱ करने का ऐलान किया था। यही नहीं गरीब तबके के लोगों को मुफ्त राशन के ऐलान के तहत सरकार 3,985 टन दाल का वितरण कर चुकी है। पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत सरकार ने महिलाओं के जन धन खातों में 3 महीने तक 500 रुपये ट्रांसफर करने, उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को जून तक मुफ्त सिलेंडर देने जैसे कई बड़े ऐलान किए हैं।

20.5 करोड़ जन धन खातों में ट्रांसफर हुई रकम: जन धन योजना के खातों की बात की जाए तो सरकार ने 20.5 करोड़ महिलाओं के अकाउंट्स में 500 रुपये की राशि भेज दी है। मई और जून के महीने में भी महिलाओं के खाते में यह रकम ट्रांसफर की जानी है। इस बीच वित्त मंत्रालय ने लाभार्थियों से अपील की है कि वे बिना किसी पैनिक के इस रकम को कभी भी निकाल सकते हैं। बता दें कि ऐसी अफवाहें चल निकली थीं कि यदि लाभार्थियों ने जल्द पैसा नहीं निकाला तो सरकार इस रकम को वापस ले सकती है। इसके चलते बैंकों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही थी और कोरोना के संकट से बचने के अहम उपाय सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो पा रहा था।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?