पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की छठी किस्त के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17,100 करोड़ रुपये की एकमुश्त रकम जारी की है। रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने एक इवेंट में इस रकम को जारी किया। 1 अगस्त से किसानों के खाते में ट्रांसफऱ हो रही छठी किस्त के तहत लाखों किसानों के खाते में रकम पहुंच चुकी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने 8.55 करो़ड़ किसानों के लिए यह रकम जारी की है। दिसंबर 2018 में लॉन्च की गई इस स्कीम के तहत किसानों को साल में तीन किस्तों में 6,000 रुपये की रकम दी जाती है। इस तरह पहली किस्त जारी होने के वक्त से ही जुड़े किसानों के खाते में अब तक 12,000 रुपये की रकम ट्रांसफर की जा चुकी है। आइए जानते हैं, कैसे आप चेक कर सकते हैं अपनी किस्त का स्टेटस…

सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा। वेबसाइट पर दाईं ओर दिए गए डैशबोर्ड में Beneficary Status के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

अब नया पेज खुलेगा, जहां आपके पास आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर या फिर बैंक खाता नंबर दर्ज करने का विकल्प होगा। तीनों में से किसी एक को दर्ज करने पर आपके सामने किस्तों का स्टेटस आ जाएगा।

नए पेज में आपके रजिस्ट्रेशन से लेकर मौजूदा किस्त तक की डिटेल सामने आ जाएगी। यही नहीं यदि मौजूदा किस्त किसी कारण से रुकी हुई है तो उसकी भी जानकारी मिलेगी। इससे आपको उस कमी को दूर कर किस्त हासिल कर पाएंगे।

यहां यह ध्यान रखने की जरूरत है कि आपको उसी बैंक खाते नंबर या मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा, जो आपने पीएम किसान स्कीम के रजिस्ट्रेशन के वक्त दिया था।

कई किसानों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को मंजूरी मिलने में देरी भी एक अहम कारण है, जिसके चलते किस्तें अटक रही हैं। हालांकि यहां यह ध्यान देने की जरूरत है कि यदि आपने काफी समय पहले ही इसके लिए आवेदन किया है और मंजूरी देरी से मिलती है तो आपको ऐप्लिकेशन के वक्त से ही किस्तें जारी की जाएंगी।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने अब इस स्कीम के लिए आधार ऑथेंटिकेशन भी अनिवार्य कर दिया है ताकि योजना में किसी तरह का लीकेज न हो सके। केंद्र सरकार के मुताबिक अब तक इस स्कीम के तहत 9.9 करोड़ किसानों को 75,000 करोड़ रुपये की रकम जारी की जा चुकी है।