PM-Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) एक ऐसी सरकारी योजना है जिसे खासतौर पर मध्यम और गरीब किसानों को आर्थिक मदद देने के इरादे से शुरु किया गया था। पीएम किसान योजना के तहत लाभार्थी किसानों को सालाना 6,000 रुपये सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए जाते हैं। बता दें कि 18वीं पीएम किसान किस्त को 5 अक्टूबर, 2024 को उनके खाते में ट्रांसफर किया गया था। और अब देशभर के लाभार्थी किसानों को 19वीं किस्त का इंतजार है।
पीएम किसान योजना 19वीं किस्त की रिलीज डेट और रकम:PM Kisan Yojana 19th Installment Release Date and Amount
बता दें कि पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त में किसानों को 2000 रुपये उनके खाते में मिलेंगे।
अभी 19वीं किस्त जारी करने की तारीख की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि फरवरी 2025 के पहले सप्ताह में यह किस्त ट्रांसफर की जा सकती है। जैसा कि हमने बताया कि पिछली 18वीं किस्त को 5 अक्टूबर 2024 को रिलीज किया गया था।
पीएम किसान योजना का बेनिफिशियरी स्टेटस कैसे चेक करें: How to Check PM Kisan Yojana Beneficiary Status?
-सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
-इसके बाद ‘Farmers Corner’ पर जाएं और फिर ‘Beneficiary Status’ पर क्लिक करें।
-फिर आधार नंबर या अकाउंट नंबर को एंटर करें।
-इसके बाद पेमेंट हिस्ट्री और एलिजिबिलिटी (पात्रता) चेक करें।
पीएम किसान योजना के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें:How to Apply for PM Kisan Yojana Online?
-पीएम किसान योजना के लिए आप आसानी से घर बैठे अप्लाई कर सकते हैं। जानें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका:
-सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
-इसके बाद New Farmer Registration ऑप्शन पर क्लिक करें
-अब मांगी गई सभी जरूरी जानकारी फिल करें। अपने बैंक अकाउंट की जानकारी भरें।
-फिर लैंड रिकॉर्ड यानी जमीन से जुड़े सारे रिकॉर्ड प्रोवाइड कराएं और फोन पर आने वाले OTP के साथ वेरिफाई करें।
पीएम किसान योजना के तहत मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें: Steps to link your mobile number for PM Kisan Yojana
-सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
-इसके बाद Farmers Corner ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर Update Mobile Number पर टैप करें।
-फिर अपनी आधार डिटेल्स एंटर करें और OTP के जरिए वेरिफाई करें।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) से जुड़े किसानों के लिए जरूरी अपडेट आया है। अब से हर पीएम किसान का फायदा लेने के लिए लाभार्थी किसानों को कुछ जरूरी पात्रता तुरंत पूरी करनी होंगी। जी हां, अब से हर किसान को सम्मान निधि किस्त नहीं मिलेगी। अगर आप चाहतें हैं कि 19वीं किस्त का फायदा आपको मिले तो बिना देरी किए पीएम किसा योजना के लिए जरूरी पात्रता पूरी कर लें। पढ़ें पूरी खबर