PM Kisan Yojana 17th Installment Date 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन चुके हैं। मोदी सरकार 3.0 बनते ही पीएम मोदी ने सबसे पहले किसानों के हित में फैसला लिया और पहली फाइल पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त की पास की। अब जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी 18 जून को अपने संसदीय क्षेत्र काशी जाएंगे। और इसी दौरान देशभर के किसानों को PM Kisan की 17वीं किस्त भी जारी करेंगे।

PM Kisan Yojana 17th Installment Date LIVE: Check Status Here

वाराणसी में रहने के दौरान पीएम किसान बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे और मां गंगा की आरती भी करेंगे। पीएम यहां किसान सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। बनारस में अपने 1 दिन के कार्यक्रम के दौरान पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करने के दौरान 5 किसानों को सम्मानित भी करेंगे। पीएम का यह दौरान किसानों को समर्पित होगा।

PM Kisan Yojana 17th Installment Date Announced: How to Check beneficiary list

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि बेनिफिशियरी लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, तो स्टेप-बाय-स्टेप करें चेक…

स्टेप 1: सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं

स्टेप 2: अब होम पेज पर दिखने वाले Beneficiary Status टैब पर क्लिक करें

स्टेप 3: इसके बाद लाभार्थी को अपना आधार नंबर, अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर एंटर करना होगा।

स्टेप 4: डिटेल एंटर करने के बाद Get Data पर क्लिक करें।

स्टेप 5: अब अगर आपका नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में होगा तो डिस्प्ले पर दिख जाएगा।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana helpline number

अगर आप पीएम किसान के लाभार्थी हैं और किसी तरह की मदद चाहते हैं तो आप पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर – 1555261 और 1800115526 या 011-23381092 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा, आप चाहें तो पीएम किसान योजना के आधिकारिक ईमेल एड्रेस- pmkisan-ict@gov.in पर मेल भी कर सकते हैं।

क्या है PM Kisan Yojana?

पीएम किसान योजना मोदी सरकार द्वारा खासतौर पर गरीब किसानों के कल्याण के लिए शुरू की गई सरकारी योजना है। किस्त का पैसा पाने के लिए लाभार्थी किसानों का आधार कार्ड उनके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए। इस स्कीम का फायदा ने के लिए eKYC और एक्टिव बैंक अकाउंट के साथ आधार का लिंक होना जरूरी है। भू-सत्यापन भी इस सरकारी योजना की एक जरूरी प्रक्रिया है।