PM Kisan Samman Nidhi Scheme helpline numbers: यदि आपने पीएम किसान योजना के लिए आवेदन किया है और अपने स्टेटस के बारे में जानना चाहते हैं तो फिर आपको कॉमन सर्विस सेंटर जाने की कोई जरूरत नहीं है। सरकार की ओर से पीएम किसान योजना के सभी आवेदकों को मेसेज किया है कि आप हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल करके अपने आवेदन की स्थिति जान सकते हैं। अब तक पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अपने आवेदन की स्थिति के बारे में जानने के लिए किसानों को वेबसाइट पर लॉग इन करना होता था या फिर कॉमन सर्विस सेंटर जाना होता था। तकनीकी तौर पर बहुत जागरूक न होने के चलते अकसर किसानों को मुश्किल होती थी। ऐसे में सरकार की यह पहल किसानों के लिए बड़ी मददगार हो सकती है।

पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के सीईओ विवेक अग्रवाल ने बताया कि अगस्त से जो पैसा भेजा जाएगा वो स्कीम की छठीं किस्त होगी। अप्रैल में इस स्कीम के तहत किसानों को 5वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर किया गया था। अब तक इस स्कीम के तहत 9.54 करोड़ का डेटा वेरिफाई हो चुका है।

पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत अब तक 9.54 करोड़ लोग फायदा उठा चुके हैं। वहीं, करीब 1.3 करोड़ किसानों ने योजना में आवेदन तो किया है, लेकिन उन्हें इसका लाभ नहीं मिल पाया है। ऐसे आवेदक अब इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या बता सकते हैं और उसका समाधान निकाल सकते हैं।

यदि आपने भी इस स्कीम के तहत आवेदन किया है और अब तक लाभ नहीं मिला है तो संभव है कि आपके रिकॉर्ड में कोई गड़बड़ी हो। कोई भी गलती आप इस आसान स्टेप से ठीक कर सकते हैं। सबसे पहले आपको पीएम किसान स्कीम की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद वेबसाइट पर मेन्यू में दिए ऑप्शन में आपको ‘फार्मर कॉर्नर’ पर क्लिक करना होगा। यहां आपको ड्रॉप डाउन मेन्यू में Edit Aadhaar Details के विकल्प पर क्लिक करना होगा। आपको यहां पर अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा और इसके बाद एक कैप्चा कोड डालकर सबमिट करना होगा। इसके बाद जो पेज खुलेगा वहां जरूरी जानकारी भरकर सबमिट करना होगा।