PM Kisan Samman Nidhi: हाल ही में पीएम सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी किसानों को आठवीं किस्त दी गई है। इसके तहत करीब 9 करोड़ 50 लाख किसानों को 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम ट्रांसफर की गई है। इन किसानों के बैंक अकाउंट में 2 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए हैं।
30 जून तक रजिस्ट्रेशन जरूरी: योजना के तहत जिन किसानों ने अब तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है वे भी 30 जून तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। जून में रजिस्ट्रेशन कराने पर अगर स्वीकृत होता है तो जुलाई में पहली किस्त के रूप में 2000 रुपये मिल जाएंगे। ऐसे किसानों को इस साल की दो किस्त खाते में पहुंच जाएगी।
एक साल में तीन बार मिलती है किस्त: आपको बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को एक साल में तीन बार किस्त मिलती है। हर बार 2-2 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। साल 2019 के अंतरिम बजट में केंद्र सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी। योजना के तहत पहली किस्त दिसंबर 2018 से जोड़कर दी गई थी।
पहली किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है, जबकि दूसरी किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई और तीसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है। हर चार महीने पर मिलने वाली ये किस्त नए किसानों को भी मिलती है। मतलब ये कि जो किसान नए पर रजिस्ट्रेशन कराता है उसे भी किस्त दी जाती है।
नहीं आई किस्त तो यहां करें शिकायत: इसकी शिकायत पीएम किसान सम्मान के हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज करा सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल के अलावा पीएम किसान हेल्प डेस्क के ई मेल pmkisan ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप नजदीकी कृषि अधिकारी के जरिए भी शिकायत करा सकते हैं। ( ये पढ़ें—PM Kisan Samman Scheme का लाभ अब उन्हीं किसानों को जिनके नाम पर है खेत, जानें शर्तें )
फोन नंबर 011 23381092 पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। आपको बता दें कि कई बार डॉक्युमेंट में गलती या अन्य समस्या की वजह से किसानों को किस्त नहीं मिल पाती है। (ये पढ़ें—योग्य होने के बाद भी नहीं आई 2 हजार रुपये की किस्त, कहीं ये गलती तो नहीं की)