PM Kisan 21th Installment Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 नवंबर (बुधवार) को पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की 21वीं किस्त जारी कर दी है, जिससे पूरे भारत में करीब 9 करोड़ किसानों को फायदा हुआ। केंद्र ने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) सिस्टम के जरिए योग्य किसानों को करीब 18,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं।
20वीं किस्त की तुलना में, इस बार करीब 70 लाख कम किसानों को पेमेंट मिला, जिससे सरकार को करीब 2,500 करोड़ रुपये की बचत हुई। अगस्त में, सरकार ने करीब 9.7 करोड़ किसानों को करीब 20,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे। अब तक, PM-Kisan की 21 किस्तों के तहत किसान परिवारों को 3.88 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा दिए जा चुके हैं।
पीएम किसान योजना डिटेल्स
पीएम किसान केंद्र सरकार की योजना है। जिसे साल 2019 में किसानों को आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस स्कीम के तहत, किसानों के आधार से जुड़े बैंक अकाउंट में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) मोड से हर साल तीन बराबर किश्तों में 6,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं।
पीएम किसान लिस्ट से 70 लाख नाम क्यों हटाए गए?
सरकार के कड़े वेरिफिकेशन ड्राइव के बाद बेनिफिशियरी की संख्या में यह बड़ी गिरावट आई है। इसका मकसद यह पक्का करना था कि सिर्फ असली और एलिजिबल किसानों को ही PM-Kisan का फायदा मिलता रहे। इस वेरिफिकेशन के बाद, लेटेस्ट इंस्टॉलमेंट के लिए बेनिफिशियरी की संख्या लगभग 7 मिलियन कम हो गई।
इसके अलावा, सरकार ने हजारों किसानों के अकाउंट और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को इस शक में रोक दिया है कि कई एप्लीकेंट एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा नहीं कर सकते हैं। एग्रीकल्चर मिनिस्ट्री रिकॉर्ड वेरिफाई करने और इनएलिजिबल एंट्री को हटाने के लिए पूरे देश में “सैचुरेशन ड्राइव” चला रही है।
PM-Kisan के ऑफिशियल पोर्टल पर एक नोटिस भी था जिसमें कहा गया था कि सरकार ने “कुछ संदिग्ध मामलों की पहचान की है जो PM-Kisan स्कीम गाइडलाइन में बताए गए एक्सक्लूजन क्राइटेरिया के तहत आ सकते हैं”। किसानों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और भविष्य की किश्तों में रुकावट से बचने के लिए अपना एलिजिबिलिटी स्टेटस चेक करें।
अभी, सिर्फ उन्हीं किसानों को PM-Kisan का फायदा मिल रहा है जिनके जमीन के रिकॉर्ड PM-Kisan पोर्टल पर अपडेट हैं, जिनके बैंक अकाउंट आधार से लिंक हैं, और जिनका eKYC प्रोसेस पूरी तरह से पूरा हो चुका है।
PM Kisan Samman Nidhi : किसानों के खाते में आए 21वीं किस्त के 2000 रुपये
पीएम किसान पेमेंट स्टेटस कैसे करें चेक?
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Pmkisan.gov.in पर जाएं।
– यहां पर ‘Farmers Corner’ पर जाएं और ‘Beneficiary Status’ पर क्लिक करें।
– अब अपना अपना आधार नंबर या अकाउंट नंबर दर्ज करें।
– अपनी पेमेंट हिस्ट्री और एलिजिबिलिटी वेरिफाई करें।
पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईसी कैसे करें?
– पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
– होमपेज पर Farmers Corner में जाकर e-KYC विकल्प का चयन करें।
– आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करके ओटीपी भेजें।
– इसके बाद ओटीपी दर्ज करें और सब्मिट करें।
– प्रोसेस पूरी होने के बाद स्क्रीन पर e-KYC सफल होने का मैसेज मिलेगा।
