PM Kisan 21st Installment 2025: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 21वीं किस्त आज जारी हो गई है। लंबे समय से 21वीं किस्त के पैसों का इंतजार कर रहे देशभर के करोड़ों किसानों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 19 नवंबर, बुधवार दोपहर तमिलनाडु के कोयंबटूर से देश के 9 करोड़ किसानों के खातों में 18,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। DBT यानी डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के जरिये हर पात्र किसान को 2,000 रुपये मिले। PM Kisan Yojana की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर हाल ही में जानकारी दी गई थी कि पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त 19 नवंबर को 9 करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। पीएम किसान की 21वीं अपडेट को लेकर हर छोटी-बड़ी जानकारी पढ़ें यहां…
PM Kisan Yojana FAQ
सवाल: पीएम किसान योजना क्या है?
जवाब: यह भारत सरकार की एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है जो किसानों को आय सहायता प्रदान करती है। यह योजना 1 दिसंबर, 2018 को शुरू की गई थी।
सवाल: योजना का उद्देश्य क्या है?
जवाब: इस योजना का उद्देश्य देश के सभी भूमिधर किसान परिवारों को आय सहायता प्रदान करके उनकी आय में वृद्धि करना और कृषि क्षेत्र को मजबूत करना है।
सवाल: इस योजना के लिए कौन पात्र है?
जवाब: भारत के नागरिक, जिनके पास अधिकतम 2 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि हो और जो पहले से पीएम-किसान योजना के तहत पंजीकृत नहीं हैं।
सवाल: इस योजना के लिए पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) कैसे करें?
जवाब: पीएम-किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। या फिर संबंधित राज्य कृषि विभाग के कार्यालय में जाकर भी पंजीकरण कराया जा सकता है।
अधिक जानकारी के लिए कहां संपर्क करें?
वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।-पीएम-किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/)-पीएम-किसान हेल्पलाइन नंबर: 155261 / 011-24300606-संबंधित राज्य कृषि विभाग के कार्यालय
भुगतान कैसे किया जाता है?
भुगतान सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से किया जाता है।
इस योजना के लिए पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) कैसे करें?
पीएम-किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। या फिर संबंधित राज्य कृषि विभाग के कार्यालय में जाकर भी पंजीकरण कराया जा सकता है।
इस योजना के लिए कौन पात्र है?
भारत के नागरिक, जिनके पास अधिकतम 2 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि हो और जो पहले से पीएम-किसान योजना के तहत पंजीकृत नहीं हैं।
पीएम किसान योजना क्या है?
यह भारत सरकार की एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है जो किसानों को आय सहायता प्रदान करती है। यह योजना 1 दिसंबर, 2018 को शुरू की गई थी।
PM Kisan Samman Nidhi Documents Required: रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज
-SC/ST/OBC किसानों के पास जाति प्रमाणपत्र होना चाहिए।-इसके साथ ही आधार कार्ड, एक बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर आदि होना चाहिए।-किसानों के पास लैंड रिकॉर्ड डिटेल या लैंडहोडिंग पेपर होना चाहिए।-बैंक खाते का विवरण और कागजात होना चाहिए।
पति-पत्नी में से किसे मिलेगा पीएम किसान का लाभ
पीएम किसान सम्मान निधि के नियमों के मुताबिक, इस योजना का फायदा परिवार के सिर्फ एक सदस्य को ही मिलता है यानी पति-पत्नी में से किसी एक को ही स्कीम का लाभ मिलेगा। और यह फायदा उसे मिलेगा, जिसके नाम कृषि जमीन की रजिस्ट्री है। बता दें कि पीएम किसान का लाभ पाने के लिए भू-वेरिफिकेशन करवाना अनिवार्य है।
पीएम किसान योजना में न्यू रजिस्ट्रेशन के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत?
पीएम किसान योजना के लिए आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल्स, भूमि रिकॉर्ड जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी।
कैसे करें पीएम-किसान योजना की ई-केवाईसी
– पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
– होमपेज पर Farmers Corner में जाकर e-KYC विकल्प का चयन करें।
– आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करके OTP भेजें।
– ओटीपी दर्ज करें और सबमिट करें।
– प्रोसेस पूरी होने के बाद स्क्रीन पर e-KYC सफल होने का मैसेज मिलेगा।
पीएम किसान के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का तरीका
-सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
-इसके बाद साइट पर दिख रहे ‘New Farmer Registration’ ऑप्शन पर टैप करें
-फिर जरूरी जानकारी आधार, मोबाइल फोन नंबर और बैंक अकाउंट जैसी जानकारी एंटर करें
-इसके जरूरी दस्तावेज जैसे लैंड ओनरशिप और बैंक पासबुक अपलोड करें
-ऐप्लिकेशन सबमिट करने के बाद वेरिफिकेशन की जाएगी
पीएम किसान योजना क्या है?
24 फरवरी, 2019 को शुरू की गई इस योजना के तहत प्रत्येक पात्र किसान परिवार को 6,000 रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
सरकार ने पहले ही 4 राज्यों पंजाब, हिमाचल, जम्मू और कश्मीर और उत्तराखंड के किसानों के खाते में 21वीं किस्त जारी कर दी है।
कब जारी हुई थी पीएम किसान की 20वीं किस्त
पीएम किसान की 20वीं किस्त 2 अगस्त 2025 को जारी की गई थी।
तमिलनाडु से जारी होगी पीएम किसान की 21वीं किस्त
पीएम किसान की 21वीं किस्त को पीेम मोदी, तमिलनाडु के कोयम्बटूर में होने वाले एक कार्यक्रम में रिलीज करेंगे।
PM Kisan 21st Installment 2025 LIVE Updates: कल आएगी पीएम किसान की 21वीं किस्त
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त कल यानी 19 नवंबर 2025 को आएगी। पीएम नरेंद्र मोदी देशभर के 9 करोड़ किसानों के खाते में योजना के कुल 18000 करोड़ रुपये भेजेंगे।
