देशभर के करोड़ों किसानों को पीएम किसान की 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। हर 4 महीने पर रिलीज होने वाली पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त अभी तक नहीं आई थी जबकि शेड्यूल के मुताबिक, इसे जून 2025 में रिलीज होना था। लेकिन अभी तक इस सरकारी योजना की 20वीं किस्त की आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की गई है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही पीएम नरेंद्र मोदी देशभर के 9.8 करोड़ किसानों के खाते में PM kisan 20th Installment के 2000 रुपये ट्रांसफर करेंगे। फिलहाल आधिकारिक तारीख के ऐलान से पहले पीएम किसान को लेकर कृषि मंत्रालय ने अलर्ट जारी किया हैय़
लेकिन इस बीच, कृषि मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर फैली गलत सूचनाओं से बचने की चेतावनी दी। मंत्रालय का कहना है कि किसानों को पीएम किसान योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए ऑफिशियल सोर्सेज पर ही विश्वास करने की सलाह दी जाती है।
लाड़ली बहनों को राखी पर मिलेगा तोहफा! CM मोहन यादव खाते में भेजेंगे इतनी रकम
क्या कहा कृषि मंत्रालय ने?
कृषि मंत्रालय के तहत आने वाले पीएम किसान सम्मान निधि के ऑफिशियल X अकाउंट ने शुक्रवार (18 जुलाई) को एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में कहा गया, ‘किसान भाइयों और बहनों, PM-KISAN के नाम पर सोशल मीडिया पर फैल रही झूठी सूचनाओं से सावधान रहें। सिर्फ https://pmkisan.gov.in और @pmkisanofficial पर ही भरोसा करें। फर्जी लिंक, कॉल और मैसेज से दूर रहें।’
इस पोस्ट में कहा गया कि झूठी अफवाहों से दूर रहें, सिर्फ भरोसेमंद स्त्रोत से जुड़ें। प्रिय किसान, भाइयों और बहनों, PM किसान योजना के नाम पर सोशल मीडिया पर कई झूठी सूचनाएं और फर्जी संदेश फैलाए जा रहे हैं। आपकी मेहनत की कमाई और हक को सुरक्षित रखें।
क्या है पीएम किसान योजना?
यह भारत सरकार की एक स्कीम है, इस स्कीम के तहत बहुत कम जमीन रखने वाले किसानों को सालाना 6,000 रुपये की मदद दी जाती है। इस योजना के तहत हर 4 महीने में 2,000 रुपये की राशि तीन किस्तों में दी जाती है। इस योजना का मकसद खेती से जुड़े खर्चों में किसानों की सहायता करना और किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है।
गांव से शुरू करें कारोबार की उड़ान, इन 3 बिजनेस से होगी जबरदस्त कमाई, लागत भी आएगी कम
पीएम किसान योजना के लिए कैसे करें अप्लाई (PM Kisan Yojana Application process How to Apply Online)
-सबसे पहले pmkisan.gov.in पर जाएं
-इसके बाद “New Farmer Registration” पर क्लिक करें
-फिर अपनी निजी डिटेल्स भरें
-अब बैंक अकाउंट डिटेल भरें
-जमीन रिकॉर्ड सबमिट करें
-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP के साथ वेरिफाई करें