अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी और रुपए की विनिमय दर में गिरावट के बीच पेट्रोल की दर में शुक्रवार को 3.13 रुपए लीटर और डीजल में 2.71 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की गई। यह इस महीने पेट्रोलियम ईंधन के भाव में दूसरी वृद्धि है।
इससे पहले एक मई को पेट्रोल के दाम 3.96 रुपए और डीजल के 2.37 रुपए लीटर बढ़ाए गए थे। नई दरें शुक्रवार को मध्यरात्रि से लागू होंगी। सरकारी क्षेत्र की तेल विपणन कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन (आईओसी) ने कहा कि दिल्ली में अब पेट्रोल का दाम 66.29 रुपए लीटर हो जाएगा, जो अभी 63.16 रुपए लीटर है। इसी तरह डीजल 49.57 से बढ़कर 52.28 रुपए लीटर हो जाएगा।
पिछले साल अगस्त से वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतों में गिरावट के बाद उपभोक्ताओं को जो फायदा हुआ था, उसका एक-तिहाई लाभ इस दो बार की मूल्यवृद्धि से समाप्त हो गया है। आइओसी ने कहा कि एक मई को की गई मूल्यवृद्धि के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल कीमतों में भारी इजाफा हुआ है। इस अवधि में रुपए व डालर की विनिमय दर में भी उल्लेखनीय गिरावट आई है। इन दो कारणों के संयुक्त प्रभाव की वजह से कीमतों में संशोधन जरूरी हो गया था।
सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियां महीने की पहली और 16 तारीख को कीमतों में संशोधन करती हैं। अगस्त से फरवरी के बीच 10 बार में पेट्रोल कीमतों में 17.11 रुपए लीटर की कटौती हुई थी। वहीं अक्तूबर से फरवरी में छह बार में डीजल के दाम 12.96 रुपए लीटर घटे थे।