Petrol- Diesel Price Today: सीएनजी की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण अब इसकी कीमत डीजल के अधिक हो गई है। ग्रीन गैस लिमिटेड की ओर से रविवार को लखनऊ और उन्नाव में सीएनजी की कीमत में 5.3 प्रति किलो का इजाफा करने का ऐलान किया था, जिसके बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक किलो सीएनजी की कीमत बढ़कर 96.10 रुपए हो गई। वहीं, पेट्रोल 96.57 रुपए प्रतिलीटर और एक लीटर डीजल 89.76 रुपए में पर बिक रहा है। अगस्त में की गई बढ़ोतरी को मिला लिए जाए तो इस वित्त वर्ष में तीन बार सीएनजी की कीमत में बढ़ोतरी हो चुकी है। इससे पहले कंपनी की ओर से अप्रैल में 3 रुपए और मई में 2 रुपए का इजाफा किया गया था।

भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट जारी कर दिए हैं। नए अपडेट के अनुसार, दिल्‍ली से लेकर मुंबई, कोलकाता, चेन्‍नई समेत कई शहरों में ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश में मंगलवार को भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। दिल्‍ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए, ज‍बकि डीजल का भाव 89.62 रुपए प्रति लीटर है।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर लेटेस्‍ट रेट के मुताबिक, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर पर है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल की कीत 92.76 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है।

महानगरों में पेट्रोल डीजल की कीमत की बात करें तो दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग हैं। दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 प्रति लीटर, जबकि डीजल 89.62 रुपए एक लीटर पर बिक रहा है। इसी प्रकार, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपए प्रति लीटर है और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर।

वहीं कुछ अन्‍य शहरों की बात करें तो बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपए और डीजल 87.89 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं चंडीगढ़ में पेट्रोल की कीमत 96.20 रुपए प्रति लीटर और डीजल 84.26 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है। भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपए और डीजल 93.90 रुपए लीटर है। पटना में पेट्रोल का भाव प्रति लीटर 107.24 रुपए है तो वहीं डीजल 94.04 रुपए पर बिक रहा है। रांची की बात करें तो यहां पेट्रोल कीमत 99.84 रुपए है और डीजल 94.65 रुपए पर बिक रहा है। देश में सबसे सस्ता पोर्ट ब्लेयर में मिल रहा है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपए और डीजल की कीमत 79.74 रुपए प्रतिलीटर है।

बता दें,वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल की दाम की समीक्षा के बाद ही पेट्रोल-डीजल के दाम जारी किए जाते हैं। इसमें राज्यों के वैट, डीलर कमीशन और ट्रांसपोर्ट कॉस्ट को भी शामिल किया जाता है।

अगर आप भी अपने शहर में पेट्रोल डीजल के भाव के बारे में जानना चाहते हैं तो आप यह काम एक एसएमएस के माध्‍यम से कर सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा।