जोमाटो के आईपीओ को लगातार दूसरे दिन भी अच्छा रिस्पांस मिलता हुआ दिखाई दिया। लगातार दूसरे दिन दूसरे दिन 1.3 गुना गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। वहीं रिटेल इंवेस्टर्स की बात करें तो उन्होंने कंपनी के शेयरों में अपनी बोली जारी रखी है। रिटेल इंवेस्टर्स करीब 4 गुना सब्सक्राइब कर चुके हैं।
आपको बता दें कि जोमाटो का आईपीओ 14 जुलाई को ओपन हुआ था। तीन दिनों तक चलने वाले इस आईपीओ में लगातार दूसरे अच्छा रिस्पांस देखने को मिला है। जानकारों की मानें तो आखिरी दिन यानी 16 जुलाई को भी इस में अच्छा रिस्पांस देखने को मिल सकता है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर किस तरह की डिटे,ल देखने को मिल रही है।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार 71.92 करोड़ शेयरों के आईपीओ आकार के मुकाबले 95.44 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां मिल चुकी हैं। खुदरा निवेशकों ने अपने लिए आरक्षित हिस्से के मुकाबले 3.96 गुना बोली लगाई। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के लिए आरक्षित 12.95 करोड़ शेयरों के मुकाबले दोपहर दो बजे तक 51.36 करोड़ शेयरों की बोली लगाई जा चुकी थी। वहीं दूसरी ओर गैर-संस्थागत निवेशकों ने अपने आरक्षित हिस्से के मुकाबले 26 फीसदी बोली लगाई है। जबकि योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) ने अपने 38.8 करोड़ शेयरों का कोटा पूरा किया।कर्मचारियों के लिए अलग रखे गए हिस्से को 22 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है।
इस आईपीओ को इस साल का सबसे बड़ा आईपीओ माना जा रहा है। आईपीओ शुक्रवार को बंद होगा। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 72 से 76 रुपए प्रति शेयर रखा गया है। जोमैटो पहले ही एंकर निवेशकों से 13 जुलाई को 4,196.51 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। आईपीओ का आकार पहले के 9,375 करोड़ रुपए से घटकर 5,178.49 करोड़ रुपए रह गया है। जैक मा के एंट समूह समर्थित कंपनी भारतीय यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स में आईपीओ लाने वाली पहली फर्म है। इस आईपीओ के हिसाब से जोमैटो का मूल्यांकन 64,365 करोड़ रुपए बैठता।