भारतीय जीवन बीमा निगम कई सुरक्षित निवेश का विकल्‍प देता है। जिसमें लोगों का पैसा निवेश करने पर सुरक्षित रहने के साथ ही बीमा और टैक्‍स बेनेफिट का भी लाभ मिलता है। भारत में पोस्‍ट ऑफिस के बाद भारतीय जीवन बीमा निगम के पॉलिसियों में ज्‍यादातर लोग निवेश की योजना बनाते हैं। ऐसा ही एलआईसी सरल पेंशन योजना बीमाकर्ता और निवेशकों को एक गारंटीकृत मासिक पेंशन प्रदान करता है।

अगर आप इस योजना के तहत पेशन का लाभ लेना चाहते हैं तो बस आपको एकमुश्‍त ही निवेश करना होगा। इस योजना में न्यूनतम 1000 रुपये प्रति माह से 12,000 रुपये प्रति वर्ष का विकल्प चुन सकते हैं। इस योजना में आप जिस राशि का निवेश करना चाहते हैं, उसकी कोई ऊपरी सीमा नहीं है। जितना आप अधिक निवेश करेंगे उतना ही अधिक पेंशन पा सकते हैं।

निवेशक अपने निवेश के बदले भुगतान प्राप्त करने के लिए चार विकल्पों में से किसी एक का चयन कर सकता है। चार विकल्प मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक या वार्षिक हैं। निवेशक जरूरत के हिसाब से किसी एक विकल्प का चयन कर सकते हैं।

2 से 25 लाख तक का निवेश विकल्‍प
इसके अलावा एलआईसी ने 5 प्राइस बैंड भी तैयार किए हैं, जिसमें निवेश करना एक अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है। इस योजना में निवेश की जाने वाली न्यूनतम राशि 2 लाख रुपये से कम है। दूसरा प्राइस बैंड 2 लाख रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक है। एलआईसी सरल पेंशन योजना में तीसरा और चौथा मूल्य बैंड क्रमशः 5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये और 10 लाख रुपये से 25 लाख रुपये तक है। अंत में, अंतिम और पांचवें मूल्य बैंड में, निवेशकों को न्यूनतम 25 लाख रुपये का निवेश करना आवश्यक है।

कर्ज का भी ले सकते हैं लाभ
इसके अलावा, निवेशक एलआईसी सरल पेंशन योजना में अपने निवेश पर ऋण भी ले सकते हैं। एलआईसी निवेशकों को योजना में निवेश करने के 6 महीने बाद उनके निवेश पर ऋण लेने की अनुमति देता है। अगर आप आपात स्थिति में इस खाते को सरेंडर करते हैं तो आप कुल फंड मूल्य का 95 प्रतिशत प्राप्त कर सकते हैं।