क्रेडिट कार्ड लोगों को खर्च को मैनेज करता है तो वहीं जरूरत पड़ने पर कैश की भी मदद पहुंचाता है। अगर आप भी एक सही क्रेडिट कार्ड लेकर इस फेस्टिवल सीजन में खरीदारी करना चाहते हैं तो यहां कुछ तरीके बताए गए हैं, जिसकी मदद से आप सही कार्ड का चयन कर क्रेडिट कार्ड पर अच्‍छा बचत कर सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता ग्राहकों को कई तरह के जॉइनिंग बेनिफिट्स और को-ब्रांडेड डील्स से लुभाते हैं। ऐसे में यह जानने के लिए कि कौन सा कार्ड आपके लिए सबसे अच्छा है, तो इन बातों के बारे में जानना बेहद जरूरी है।

क्रेडिट कार्ड पर मंथली खर्च

सबसे पहले तो यह जानान जरूरी है कि आप अपने क्रेडिट कार्ड पर मासिक खर्च कितना करना चाहते हैं और खर्च के साथ ही इन पैसों का समय पर भुगतान कर सकते हैं या नहीं। आप 5,000 रुपये से 25,000 रुपये; 25,000 रुपये से 60,000 रुपये और 60,000 रुपये से अधिक खर्च की कैटेगरी के हिसाब से क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं।

पहली बार क्रेडिट कार्ड ले रहे हैं या उपयोग कम है

अगर आप पहली बार क्रेडिट कार्ड ले रहे हैं और साथ ही इसका उपयोग कम है तो ऐसे कार्ड का चयन करें जिसमें शून्य वार्षिक शुल्क और कम ब्याज दर हो और अधिक कैशबैक मिल रहा हो। ऐसा कार्ड आपको नकद और UPI पेमेंट के अलावा भुगतान का एक अतिरिक्त तरीका प्रदान करेगा, साथ ही आपको अपना क्रेडिट स्कोर बनाने में भी मदद करेगा।

क्रेडिट कार्ड का अधिक इस्‍तेमाल

अगर आप अपने कार्ड का उपयोग अधिक कर रहे हैं तो आप तीन तरह के कार्ड का चयन कर सकते हैं। एक ऐसा कार्ड होना चाहिए जो आपको फ्यूल सरचार्ज पर छूट या ईंधन के उपयोग पर कैशबैक या अन्‍य लाभ दे। वहीं अन्‍य दो सिंगल या ज्‍वाइंट ब्रांडेड कार्ड का चयन कर सकते हैं, जो आपको किराने के सामान की खरीदारी, ऑनलाइन खरीदारी या भोजन आदि पर छूट देते हैं।

ज्‍यादा अमाउंट में करना चाहते हैं खर्च

अगर आप क्रेडिट कार्ड से अधिक खर्च करना चाहते हैं और आपका क्रेडिट स्‍कोर अच्‍छा है तो आप प्रीमियम क्रेडिट कार्ड का विकल्‍प चुन सकते हैं। इस कार्ड पर आपको कई सारे फायदे और रिवार्ड प्‍वॉइंट दिए जाते हैं। इसके साथ ही इस कार्ड पर कई बार आपको सप्राइज गिफ्ट या ऑफर दिया जाता है जैसे एयरपोर्ट लॉउज का एक्‍सेस, प्रॉयोरिटी पास मेंबरशिप, लो फारेन करेंसी आदि।