टाटा ग्रुप की सभी कंपन‍ियों ने शेयर बाजार में जमकर तेजी देखने को मिली है। फ‍िर चाहे वो टीसीएस हो या फ‍िर कोई दूसरी कंपनी। आज हम जिस कंपनी की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है टाटा कंज्‍यूमर लिमिटेड। जिसने बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर निवेशको 96 फीसदी का रिटर्न यानी कमाई कराई है। जबकि इस साल करीब 30 फीसदी का रिटर्न देखने को मि‍ला है।

टाटा कंज्‍यूमर के शेयरों में मजबूती की वजह इको‍नॉमिक रिकवरी है। साथ ही कोविड का प्रभाव कम होना है। जिसका असर आने वाले दिनों में और भी ज्‍यादा देखने को मिल सकता है। आपको बता दें क‍ि आज बीएसई और एनएसई दोनों पर कंपनी का शेयर 52 हफ्तों की नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि निवेशकों को कितना फायदा हुआ है।

52 हफ्तों की नई ऊंचाई पर पहुंचे : आज टाटा कंज्‍यूमर के शेयर्स 52 हफ्तों की नई ऊंचाई पर पहुंच गए। कंपनी आज 772.90 रुपए के साथ 52 हफ्तों की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। जबकि कारोबार बंद होने के बाद कंपनी का शेयर 766.80 रुपए रहा। वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज में कंपनी का शेयर 772.75 रुपए के साथ 52 हफ्तों की ऊंचाई पर गया है। बाजार बंद होने के दौरान कंपनी का शेयर 766.80 रुपए पर था।

एक साल में 96 फीसदी का दिया रिटर्न : टाटा कंज्‍यूमर ने बीते एक साल में करीब 96 फीसदी का रिटर्न दिया है। यानी जिसने भी एक हजार शेयरों में निवेश किया है। उसे 3.70 लाख रुपए का फायदा हुआ है। करीब एक साल पहले 23 जुलाई को कंपनी का शेयर 402.45 रुपए का था। यानी कंपनी को 5000 शेयरों पर 1850000 रुपए का फायदा हो जाएगा।

5 साल में 500 फीसदी का रिटर्न : पांच साल पहले नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर कंपनी का शेयर प्राइस 132 रुपए का था। अगर किसी ने उस वक्‍त 1000 शेयरों में निवेश किया होगा तो उनकी कीमत आज की डेट में 7,66,800 रुपए हो गई है। यानी इस दौरान कंपनी के शेयरों ने 485 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।