लगातार दो दिनों से रतन टाटा की पुरानी कंपनि‍यों में से एक वोल्‍टास लिम‍िटेड के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। निवेशकों कंपनी के शेयरों से करीब 4 फीसदी का नुकसान हो चुका है। अगर बात बीते दो दशकों की करें तो कंपनी ने अपने निवेशकों को मालामान करने में कोई कसर नहीं छोडी है। करीब 21 सालों में कंपनी ने निवेशकों को 29 हजार फीसदी फीसदी तक का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने 21 साल पहले एक लाख रुपए का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्‍यू आज करीब 3 करोड रुपए हो चुकी होगी।

आपको बता दें क‍ि आज कंपनी का शेयर एक फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि दो दिनों में इसमें 4 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है। आइए आपको भी बताते हैं कि आख‍िर 21 साल में कंपनी के शेयरों ने कितनी कमाई कराई है। इसके लिए हमें कुछ आंकडों का सहारा लेना पडेगा।

21 साल में 290 गुना का रिटर्न : वैसे तो टाटा के निवेशकों के लिए ग्रुप की हरेक कंपनी काफी मुनाफे वाली रही है। अगर बात वोल्‍टास लिमिटेड की करें तो कंपनी के शेयरों ने 2000 से अब तक 29000 फीसदी यानी 290 गुना का रिटर्न दिया है। 28 जुलाई 2000 को 3.55 रुपए था। जिसके दाम आज 1028.28 रुपए के हाई पर हैं। यानी कंपनी ने 21 सालों में कंपनी निवेशकों को करोडपति बना दिया है।

निवेशकों को बना दिया करोडपति : अगर किसी ने 28 जुलाई को 3.55 रुपए के हिसाब से ए‍क लाख रुपए का निवेश किया होता तो 28169 शेयर मिले होते। जिनकी वैल्‍यू आज 2,89,67,605.63 रुपए हो चुकी होती। यानी कंपनी के शेयरों ने 21 सालों में सालाना 13,79,410 रुपए का रिटर्न मिला है। अगर इसे प्रति माह के हिसाब से देखा जाए तो एक लाख रुपए से ज्‍यादा है। यानी हर रोज 3800 रुपए से ज्‍यादा की कमाई कराई है।

बीते एक साल का रिटर्न : अगर बात बीते एक साल की करें तो 70 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है। वहीं मौजूदा साल में यह रिटर्न 22 फीसदी देखने को मिला है। अगर बीते एक महीने की करें तो कंपनी के शेयरों में एक फीसदी से कम नुकसान देखने को मिला है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में कंपनी के शेयरों में इजाफा देखने को मिल सकता है।