देश की सबसे बड़ी और पॉपुलर कार निर्माता कंपनियों में से मारुति सुजूकि शेयर बाजार में भी सबसे महंगे स्टॉक्स में से एक हैं। लेकिन जब इसका आईपीओ आया था तो एक शेयर का प्राइस काफी कम था। आंकड़ों के हियाब से कंपनी निवेश करने वालों को 18 सालों में 5500 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। कमाई कराने के मामले में कंपनी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है।
आपको बता दें कि मारुति सुजुकी का आईपीओ 18 साल पहले जुलाई के महीने में ही आया था। उस समय एक शेयर का सब्सक्रिप्शन प्राइस 125 रुपए था और 100 शेयरों के एक लॉट की कीमत 12500 रुपए थी। अगर किसी ने भी अपने उस लॉट को अभी तक बचाकर रखा होगा तो उसकी आज के समय के हिसाब से वैल्यू लाखों रुपयों में पहुंच गई होगी। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर बीते एक साल में मारुति के शेयरों की कितनी हो गई है।
एक साल में कितना दिया रिटर्न : करीब एक साल पहले यानी 16 जुलाई को मारुति के शेयरों की कीमत 52 हफ्तों के निचले स्तर यानी 5751.70 रुपए पर पहुंच गई थी। जबकि आज कंपनी के शेयरों के दाम 7331.10 रुपए के साथ दिन के उच्च स्तर पर पहुंच गया था। 27 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है। यानी इस दौरान कंपनी के शेयरों में 1579.40 रुपए का इजाफा देखे को मिला है। इसका मतलब यह हुआ कि 100 शेयरों के लॉट पर निवेशकों को 1,57,940 रुपए का फायदा हुआ है।
18 साल में करीब 5900 फीसदी का रिटर्न : वहीं 18 साल पहले कंपनी ने शेयर बाजार में एंट्री की थी। 9 जुलाई को कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। कंपनी का सब्सक्रिप्शन प्राइस 125 रुपए यानी 100 शेयरों के लॉट की कीमत 12500 रुपए थी। जिसकी कीमत आज 733100 रुपए हो गई। यानी इस दौरान कंपनी निवेशकों को 7,20,610 रुपए का फायदा हो चुका है। यानी कंपनी ने निवेशकों को करीब 5900 फीसदी की कमाई कराई है।
कब आया था कंपनी का आईपीओ : आपको बता दें कि कंपनी का आईपीओ 12 जून को आया था। उस समय कंपनी का बैंड प्राइस 125 रुपए रखा था। यानी 100 शेयरों के लॉट की कीमत 12500 रुपए था। 9 जुलाई को कंपनी के शेयरों में ट्रेडिंग शुरू हुई और कंपनी का शेयर करीब 32 फीसदी की तेजी के साथ 164 पर आ गया था।