आज देश के दो दिग्‍गज कारो‍बारियों के लिए दिन काफी अलग-अलग रहा। जहां मुकेश अंबानी को रिलायंस फ्यूचर डील पर सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा, जिसकी वजह से रिलायंस के शेयरों में 2 फीसदी का नुकसान हुआ। निवेशकों के रुपए डूब गए। वहीं दूसरी ओर गौतम अडानी की फ्लैगश‍िप कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज के शेयरों ने निवेशकों की जमकर कमाई और खुद अडानी ग्रुप की सबसे कीमती कंपनी भी बन गई।

आपको बता दें कि रिलायंस फ्यूचर डील का केस सुप्रीम कोर्ट में रहा था। जिसे खुद अमेजन ने दाखि‍ल किया था। जिस पर फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सिंगापुर की कोर्ट ने अमेजन के हक में फैसला दिया हुआ है वो सही है। वास्‍तव में सिंगापुर कोर्ट ने अंति‍म फैसला आने से पहले डील में किसी तरह से आगे ना बढने की बात कही है। जिसके बाद सेबी ने और हाईकोर्ट ने इस पर हरी झंडी दिखा दी थी।

रिलांयस के निवेशकों को हुआ नुकसान : रिलायंस के शेयरों में रुपया लगाने वालों को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्रति शेयर पर दो फीसदी का नुकसान हुआ है। यानी प्रत्‍येक शेयर पर 44.25 रुपए का नुकसान हुआ है। यानी किसी के पास कंपनी के 10000 शेयर हैं तो उसे आज 2 फीसदी के हिसाब से 44250 रुपए का नुकसान उठाना पडा है। शेयर बाजार के बंद होने तक कंपनी के शेयर 2089.05 रुपए पर बंद हुए हैं। जबकि कल कंपनी का शेयर 2133.30 रुपए पर बंद हुआ था।

अडानी की कंपनी ने किया मालामाल : वहीं दूसरी ओर गौतम अडानी की कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज के शेयरों में 7 फीसदी से ज्‍यादा यानी 103.80 रुपए का फायदा हुआ है। यानी किसी के पास कंपनी के 10 हजार शेयर होंगे तो उसे आज 1,03,800 रुपए का फायदा हो चुका होगा। वैसे आज कंपनी का शेयर 7.25 फीसदी की तेजी यानी 103.80 रुपए की तेजी के साथ 1536.40 रुपए के साथ बंद हुआ है।

फिर अडानी इंटरप्राइजेज बनी ग्रुप की सबसे मूल्‍यवान कंपनी : 7 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप 168974.82 करोड रुपए के साथ ग्रुप की सबसे मूल्‍यवान कंपनी बन गई है। अडानी पोर्ट 145097.09 करोड रुपए के साथ दूसरे स्‍थान पर है। तीसरे नंबर पर 1.42 लाख करोड रुपए के साथ अडानी ग्रीन है। अडानी ट्रांसमिशन और अडानी गैस का मार्केट भी एक लाख करोड रुपए देखने को है।