टाटा ग्रुप की टाटा स्टील निवेशकों की भरोसेमंद कंपनियों में से एक है। जिसने बीते एक साल में जबरदस्त रिटर्न दिया है। आज भी कंपनी का शेयर 52 हफ्तों की नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। ऐसे में निवेशकों की लगातार चांदी हो रही है। वैसे एक साल पहले कंपनी का शेयर 400 रुपए से भी कम कीमत पर मौजूद था। तब से अब तक कंपनी का शेयर 277 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। वैसे कंपनी का शेयर ऊंचाई पर पहुंचने के बाद थोड़ा ठंडा जरूर हुआ है।
हाल ही में टाटा स्टील के एजीएम में रतन टाटा ने अचानक पहुंचकर निवेशकों को चौंका दिया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके करियर की शुरूआत भी इसी कंपनी के साथ हु्ई थी। वहीं उन्होंने कंपनी के लगातार ग्रोथ की जानकारी दी थी। साथ ही उन्होंने निवेशकों का आभार व्यक्त किया था, जो अच्छे बुरे वक्त में कंपनी के साथ लगातार खड़े रहे। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर कंपनी ने निवेशकों किस तरह का कैसा रिटर्न दिया है।
आज 52 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंचा कंपनी का शेयर : आज भले ही शेयर बाजार में 650 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही हो, लेकिन टाटा स्टील के शेयरों में शुरुआती तेजी वजह से निवेशकों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी। आज कंपनी का शेयर बीएसई पर 52 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंच गया। आंकड़ों के अनुसार कंपनी का शेयर कारोबारी सत्र के दौरान 1290.85 रुपए तक पहुंचा। जोकि कंपनी के शेयर नया स्तर है।
एक साल में 277 फीसदी का रिटर्न : अगर बात बीते एक साल की करें तो कंपनी निवेशकों को करीब 277 फीसदी का रिटर्न दे चुकी है। आंकड़ों के अनुसार 24 जुलाई 2020 को कंपनी का शेयर 342.75 रुपए प्रति शेयर था। उसके बाद से लगातार इसमें तेजी देखने को मिली है। मौजूदा समय में 1290.85 रुपए पर आ गया है। इस दौरान कंपनी का शेयर 277 फीसदी तक उछल गया है।
3.40 रुपए के बना दिए करीब 13 लाख रुपए : अगर किसी निवेशक ने 24 जुलाई 2020 342.75 रुपए के हिसाब 1000 शेयर यानी 3,42,750 रुपए का निवेश किया होगा तो उसकी आज के शेयरों की कीमत के हिसाब से वैल्यू करीब 13 लाख हो गई होती। यानी उन्हें इस दौरान 9.50 लाख रुपए का फायदा हो चुका होता। एक साल में कोई भी अच्छा रिटर्न नहीं दे सकता है।
आज क्या है शेयर की स्थिति : मौजूदा समय में शेयर की स्थिति के बारे में बात करें तो टाटा स्टील का शेयर 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 1271.25 रुपए पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज शेयर बाजार गिरावट के साथ 1265.05 रुपए पर खुला था और 1256.20 रुपएके साथ दिन के लोबर लेवल पर पहुंच गया था। आपको बता दें कि शुक्रवार को कंपनी का शेयर 1278.30 रुपए के साथ बंद हुआ था।