टाटा ग्रुप की कई कंपन‍ियां शेयर बाजार में लिस्‍टेड हैं। जहां एक कंपनली में गिरावट देखने को मिलती है, वहीं दूसरी ओर तेजी भी देखने को मिलती है। टाटा ग्रुप की टाटा पॉवर और टीसीएस आज बेहतरीन उदाहरण देखने को मिल रहे हैं। जहां टीसीएस के शेयरों में 6 फीसदी की गिरावट के साथ निवेशकों को नुकसान हुआ। वहीं दूसरी ओर टाटा पॉवर से निवेशकों को जबरदस्‍त फायदा मिल रहा है। खास बात तो ये है कि बीते 10 कारोबारी दिनों यानी दो हफ्तों में 40 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखि‍र टाटा पॉवर के शेयरों में दिन के आख‍िरी सत्र में किस तरह के आंकड़ें देखने को मिल रहे हैं।

टाटा पॉवर के शेयरों में जबरदस्‍त तेजी
आज टाटा पॉवर का शेयर निवेशकों पर ज्‍यादा ही मेहरबान दिखाई दे रहा है। टाटा पॉवर के शेयर में आज कारोबारी सत्र के दौरान करीब 10 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। जिसकी वजह कंपनी का शेयर 52 हफ्तों की ऊंचाई के साथ 193.70 रुपए पर आ गया है। आज कंपनी का शेयर 178.45 रुपए के साथ शुरू हुआ था। जबकि बीते कारोबारी दिन कंपनी का शेयर 176.90 रुपए पर बंद हुआ था। मौजूदा समय यानी दोपहर 3 बजे कंपनी का शेयर 8.68 फीसदी की तेजी के साथ 192.25 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

दो हफ्तों में 40 फीसदी का रिटर्न
अगर बीते दो हफ्ते या यूं कहें कि 10 कारोबारी दिनों में 40 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। 27 सितंबर को कंपनी का शेयर प्राइस 138.75 रुपए था। जि‍समें अब तक 55 रुपए की तेजी आ चुकी है। इसका मतलब है कि जिसके पास भी कंपनी के 1000 शेयर होंगे तो उन्‍हें 55 हजार रुपए का फायदा हो चुका होगा। या फि‍र एक लाख रुपए का इंवेस्‍टमेंट 1.40 लाख रुपए हो गया होगा। जाकि काफी अच्‍छा है।

क्‍यों आ रही है तेजी
जानकारों की मानें तो वास्‍तव कंपनी को स्‍ट्रांग अर्निंग की उम्‍मीदें हैं। जिसका असर कंपनी के शेयरों में साफ देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर पिछले हफ्ते, भारत की तीसरी सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने देश भर में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर (ईवीसीआई) के कार्यान्वयन के लिए टाटा पॉवर के साथ रणनीतिक साझेदारी की है। दोनों कंपनियां स्थिरता की दिशा में अपनी यात्रा में चुनिंदा टीवीएस मोटर स्थानों को बिजली देने के लिए सोलर एनर्जी का उपयोग करने के अवसर तलाश करेंगी।

टीसीएस के शेयरों से हुआ नुकसान
वहीं दूसरी ओर आज टीसीएस के शेयरों में अच्‍छी खासी गिरावट देखने को मिल रही है। मौजूदा समय यानी दोपहर 3 बजकर 5 मिनट पर कंपनी का शेयर 6 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट के साथ 3692.70 रुपए पर कारोबार कर रहा है। आज सुबह कंपनी का शेयर 3660 रुपए पर आने पर कंपनी के मार्केट कैप से एक लाख करोड़ रुपए से ज्‍यादा डूब गए थे।