भारतीय पोस्‍ट ऑफिस में निवेश करना एक अच्‍छा माध्‍यम माना जाता है। इसकी छोटी बचत योजनाओं (Indian Post Office Small Saving Scheme) में निवेश करना सुरक्षित और अधिक मुनाफे का सौदा माना जाता है। इंडिया पोस्ट बचत खाता में किसान विकास पत्र, राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी), राष्ट्रीय मासिक आय योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस), आरडी और सावधि जमा खाते जैसी विभिन्न निवेश योजनाएं हैं, जो आपको बैंक से अधिक का रिटर्न देती है। अगर आप इन योजनाओं में निवेश करना चाहते हैं तो यहां जानकारी दी जा रही है कि कैसे आप खाता खोल सकते हैं और इसके लिए किन चीजों की आवश्‍यकता होती है।

खाता खोलने के लिए क्‍या करना होगा
अगर आप डाकघर की योजना में निवेश के लिए खाता खोलना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले डाकघर में उपलब्ध खाता खोलने का फॉर्म ग्राहक को केवाईसी फॉर्म के साथ भरना होगा। इस फॉर्म में पूरी जानकारी के साथ जरुरी दस्‍तावेजों को लगाना होगा। साथ ही उस योजना का भी उल्‍लेख करना होगा, जिसमें आप निवेश करना चाहते हैं।

किन दस्‍तावेजों की होती है जरुरत
डाकघर की स्‍कीम में निवेश करना चाहते हैं तो पैन कार्ड, आधार कार्ड देना होता है। लेकिन यदि आधार उपलब्‍ध नहीं है तो पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र या मनरेगा कार्ड जैसे कोई भी दस्तावेज जमा किए जा सकते हैं, नाबालिग खाते के मामले में, जन्म प्रमाण पत्र या जन्मतिथि प्रमाण होना आवश्यक है। इसके अलावा सुकन्या समृद्धि खाते के लिए जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य होता है। साथ ही इस योजनाओं में आपको केवाईसी दस्तावेज की भी आवश्‍यकता होती है।

यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission: इसी माह आ सकता है 18 महीने के बकाया एरियर पर फैसला, खाते में ट्रांसफर होंगे 2 लाख रुपये

इन योजनाओं की खास बातें

  • इस योजनाओं में एक बार में खाता खोलने के बाद ग्राहक ई-बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं और उसी सुविधा का उपयोग करके अन्य डाकघर योजनाओं के संबंध में लेनदेन कर सकते हैं।
  • खाता खोलते समय नामांकन दर्ज करने के लिए नामांकन अनिवार्य है। ग्राहक अधिकतम चार व्यक्तियों के लिए नामांकन कर सकते हैं।
  • परिपक्वता दावों के मामले में, 20,000 रुपये तक का भुगतान नकद में किया जाता है, इससे ऊपर की किसी भी राशि का भुगतान अकाउंट पेयी चेक द्वारा किया जाता है या पोस्ट ऑफिस बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है।
  • इसके साथ ही उपरोक्त खातों को एक निर्धारित प्रक्रिया का पालन करके एक डाकघर से दूसरे डाकघर में स्थानांतरित किया जा सकता है।

कितना मिलता है रिटर्न
पोस्‍ट ऑफिस की स्‍माल सेविंग में कई ऐसी स्‍कीम है जो आपको बैंक से अधिक का रिटर्न देती है। सबसे अधिक सुकन्‍या समृद्धि योजना 7.6 फीसद का रिटर्न दिया जाता है। इसके साथ ही सिनियर सिटीजन सेविंग स्‍कीम 7.4, PPF 7.1, KVP 6.9, NSC 6.8 व MIS 6.6 फीसद का रिटर्न सालाना देता है। इसके अलावा आरडी पर 5.8% सालाना दिया जाता है। साथ ही बैंक से अधिक पोस्‍ट ऑफिस की एफडी में भी रिटर्न मिलता है।