SIP Investment Plan : बैंक, पोस्ट ऑफिस और दूसरी जगह निवेश करने पर लोगों को बहुत कम रिटर्न मिलता है। लेकिन यहां हम आपको ऐसे निवेश के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां बीते कई सालों में 12 प्रतिशत तक रिटर्न मिला है। दरअसल हम बात कर रहे हैं सिस्टमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) के बारे में जहां आप न्यूनतम 10 रुपये रोजाना से लेकर अधिकतम कितने भी रुपये का इंवेस्टमेंट कर सकते हैं। अगर SIP में आप 30 साल की उम्र से हर महीने 3,500 रुपये जमा करते हैं तो रिटायरमेंट के समय आपके पास 1.23 करोड़ रुपये का फंड होगा। आइए जानते हैं इस कैलकुलेशन के बारे में….
क्या होता है SIP ? एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश किया जाता है। ये बैंक आरडी की तरह ही काम करता है जैसे बैंक आरडी में हर महीने पैसे जमा किए जाते हैं। ठीक वैसे ही SIP में भी हर महीने निवेश किया जाता है। लेकिन इसमें सबसे बड़ी खास बात ये होती है कि, SIP में बैंक आरडी के मुकाबले ज्यादा रिटर्न मिलता है। बता दें SIP में निवेश करने पर कंपाउंडिंग ब्याज दी जाती है। आइए जानते है SIP कितने तरीके के होते हैं और कैसे इसमें निवेश किया जा सकता है।
कितने तरीके का होता है SIP? एसआईपी में तीन तरीके से निवेश किया जा सकता है। अगर आप छोटे व्यापारी है और रोजाना आपका कैश का काम है तो आप डेली SIP में निवेश कर सकते हैं। इसमें रोजाना कमा कर अपनी जरूरत के हिसाब से निवेश किया जा सकता है। इसके बाद वीकली SIP आता है इसमें सप्ताह में चार बार निवेश किया जा सकता है। इस प्लान के जरिए छोटे निवेशक बड़ा लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें रिस्क भी बहुत काम होता है।
वहीं तीसरे नंबर पर आता है मंथली SIP इसमें नौकरीपेशा वाले लोग निवेश करते हैं। जिनकी महीने की शुरुआत में सैलरी आती है वे लोग महीने में एक बार SIP में निवेश कर सकते हैं। मंथली SIP में आप अपनी जरूरत के हिसाब से कम से कम और अधिक से अधिक निवेश कर सकते हैं।
SIP में निवेश करने पर मिलेगा 1. 23 करोड़ रुपये का फंड – अगर आप 30 साल की उम्र से हर महीने 3,500 रुपये SIP में निवेश करते हैं तो आपको 30 साल बाद रिटायरमेंट पर 1.23 करोड़ रुपये का फंड मिलेगा। आपको बता दें बीते कुछ सालों में SIP में न्यूनतम 12 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। 30 साल तक 3,500 रुपये निवेश करने पर आपके द्वारा कुल 12,60,000 का निवेश किया जाता है। जिस पर 1,10,94,698 रुपये की ब्याज मिलेगी और कुल 1,23,54,698 रुपये का रिटर्न मिलेगा।
