एक मध्यम वर्गीय परिवार में बच्चों को हॉयर एजुकेशन के लिए भेजते समय सबसे बड़ी बाधा होती है पैसों की व्यवस्था। चूंकि मध्यमवर्गी परिवार के पास इतना पैसा नहीं होता कि वो किसी भी समय कोई भी जरूरत पूरी कर सकें। ऐसे में उनके पास महज एक ही विकल्प बचता है वो है बैंक से लोन लेने का। मौजूदा समय हॉयर एजूकेशन के लिए Education Loan सबसे अच्छा विकल्प है। देश के अलावा कुछ बैंक तो विदेशों में जाकर पढ़ाई करने के लिए भी एजुकेशन लोन देते हैं। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि देश में मौजूदा समय Education Loan के लिए सबसे बेहतरीन बैंक कौन-कौन से हैं।
IDBI Bank– बैंक बाजार के अनुसार, 6.75 प्रतिशत पर, सार्वजनिक क्षेत्र का यह बैंक देश में सबसे सस्ता शिक्षा ऋण प्रदान करता है। सात साल में लोन चुकाने के टाइम पीरियड के साथ 20 लाख रुपये के Education Loan के लिए EMI 29,942 रुपये होगी।
Central Bank Of India– सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 20 लाख रुपये के Education Loan के लिए 6.85 प्रतिशत ब्याज लेगा। इसमें भी लोन चुकाने की अवधि 7 साल की होगी और इस दौरान इसकी EMI 30,039 रुपये होगी।
Indian Bank– अगर बात सबसे सस्ता सबसे सस्ते Education Loan की हो तो हम सरकारी स्वामित्व वाले बैंक को कैसे भूल सकते हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं इंडियन बैंक की जो सस्ते Education Loan के मामले में शीर्ष 10 बैंकों में शामिल है। ये बैंक भी आपको 20 लाख का लोन 6.9 फीसदी पर दे रहा है इस लोन की अवधि भी 7 साल के लिए है और इसकी EMI 30,088 रुपये होगी।
Union Bank– यह राज्य सरकार के स्वामित्व वाली बैंक है, जो छात्रों को महज 7 प्रतिशत की ब्याज की दर से 20 लाख तक का Education Loan सात साल के लिए देती है। इस दौरान इसकी EMI 30,185 रुपये देनी होगी।
Bank of Baroda and Punjab National Bank– बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक, ये दोनों प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के लोन देने वाले बैंक हैं। ये छात्रों को Education Loan के लिए 20 लाख तक का लोन 7.15 प्रतिशत की ब्याज दर पर सात साल के टाइम पीरियड के लिए देते हैं।
SBI– देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी छात्रों के लिए Education Loan उपलब्द करवाता है। एसबीआई छात्रों को 20 लाख तक का Education Loan 7.25 प्रतिशत ब्याज की दर से देता है। बैंक ये लोन 7 सालों के लिए देता है। इस दौरान इसकी EMI 30,340 रूपये रहेगी।
Kenara Bank– छात्रों के लिए 20 लाख तक का लोन लेने के लिए आप केनरा बैंक भी जा सकते हैं। केनरा बैंक आपको 20 लाख तक का Education Loan 7.30 प्रतिशत के ब्याज की दर से राज्य सरकार के स्वामित्व वाला बैंक छात्रों के लिए Education Loan उपलब्ध करवा रहा है। इस दौरान आपकी EMI 30,480 की होगी। आपको ये Education Loan 7 सालों के भीतर चुकता करना होगा।