LIC Jeevan Umang Policy: आज की भागमभाग जिंदगी में लोग कम रिस्क में सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं। ऐसे में मिडिल क्लास फैमिली वालों के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम एक बेहतरी विकल्प है। एलआईसी में निवेशकों को ज्यादा लाभ के अलावा बेहतरीन ब्याज और इसके साथ ही बीमा का भी लाभ मिलता है। एलआईसी के पास कई ऐसी पॉलिसी हैं जिनमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को लाभ मिलता है। एलआईसी में निवेश की सबसे बड़ी बात है कि ये जोखिम से दूर हटकर होती है जिससे हर कोई इस पर भरोसा करता है।
ऐसा ही एक प्लान भारतीय जीवन बीमा निगम लेकर आया है एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी (LIC Jeevan Umang Policy) उमंग जीवन पॉलिसी के तहत एलआईसी अपने धारक को प्रतिदिन 45 रुपये के निवेश पर हर साल 36,000 रुपये का रिटर्न देगा। आइए आपको बतातें हैं एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी के बारे में।
जानिए क्या है एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी
भारतीय जीवन बीमा निगम की जीवन उमंग पॉलिसी के तहत आपके परिवार को आय के साथ ही सुरक्षा मिलती है। यह योजना प्रीमियम के भुगतान होने के बाद के समय से लेकर मैच्योरिटी के समय तक वार्षिक इनकम लाभ और मैच्योरिटी के समय या पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसी धारक की मृत्यु पर एकमुश्त राशि देती है। कंपनी के मुताबिक, LIC जीवन उमंग एक गैर-लिंक्ड, सहभागी, व्यक्तिगत, संपूर्ण जीवन बीमा योजना है। ऐसे निवेश में धारकों को कम जोखिम के खतरे पर लाभ मिल रहा है।
जानिए इस योजना की अवधि यानि कब तक करना होगा निवेश
भारतीय जीवन बीमा निगम की अन्य पॉलिसियों की तरह इस पॉलिसी को भी लंबे समय तक रखा गया है। मान लीजिए अगर आपने एलआईसी जीवन उमग पॉलिसी के लिए 26 साल की उम्र में 4.5 लाख रुपए के बीमा कवर के लिए सब्सक्राइबर बनते हैं तो आपको हर महीने लगभग 1,350 रुपये यानि की रोजाना 45 रूपयों का भुगतान करना होगा। इसके बाद एक साल में आपका प्रीमियम 15,882 रुपए होगा और 30 साल में आपका प्रीमियम भुगतान 47,6460 रुपए हो जाएगा। मतलब जब आपकी उम्र 56 साल होगी तब जाकर ये स्कीम मैच्योर होगी।
जानिए 30 सालों का निवेश पूरा होने के बाद कब तक मिलेगा पैसा
इस निवेश योजना में आपके 30 वर्षों तक बिना किसी रुकावट प्रीमियम जमा करने के बाद करने के बाद LIC आपको 31वें वर्ष से प्रति वर्ष 36,000 रुपए का रिटर्न देना शुरू करेगा। आपको ये 36000 रूपये 100 साल की उम्र तक मिलते रहेंगे। यानी कि इस अवधि के दौरान आपको कुल 36 लाख रुपए मिलेंगे।