रिजर्व बैंक के रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद कई बैंकों ने अपने लोन के रेट में इजाफा किया था। अब इन बैंकों ने फिक्‍स डिपॉजिट पर ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। इसमें SBI, PNB, HDFC और ICICI बैंकों के अलावा कई और बैंक शामिल हैं। अगर आप भी ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी के बाद निवेश का प्‍लान कर रहे हैं, तो इन बैंकों के एफडी स्‍कीम के ब्‍याज के बारे में जानना चाहिए, जो 2 करोड़ रुपए से कम के निवेश पर अधिक ब्‍याज पेश कर रहे हैं।

SBI की फिक्‍स डिपॉजिट पर ब्‍याज दर
बैंक की वेबसाइट के अनुसार, 211 दिन से 1 साल से कम दिनों तक निवेश पर 20 आधार अंकों की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद 4.60 प्रतिशत का ब्‍याद दिया जा रहा है। वहीं 1 साल से 2 साल के बीच पर ब्‍याज दर 20 बेसिस प्‍वाइंट की बढ़ोतरी के साथ 5.30 प्रतिशत दिया जा रहा है। 2 साल से तीन साल के लिए 15 बेसिस प्‍वाइंट की बढ़ोतरी के साथ 5.35 प्रतिशत रिटर्न दिया जा रहा है। इसके अलावा सीनियर सिटीजन के लिए 0.50 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी की गई है।

HDFC ने बढ़ाई विभिन्‍न एफडी पर ब्‍याज दरें
बैंक ने एसबीआई के बाद विभिन्‍न तरह के फिक्‍स डिपॉजिट पर 25 बेसिस प्‍वाइंट तक की बढ़ोतरी कर दी है। बढ़ोतरी के बाद अब 6 महीने से एक साल के बीच एफडी पर निवेशकों को 4.65 प्रतिशत रिटर्न मिलेगा। 1 साल से 2 साल से कम अवधि के निवेश पर 5.35 प्रतिशत ब्‍याज दिया जाएगा। वहीं एक साल से ऊपर और 2 साल से कम पर 5.35 प्रतिशत ब्‍याज दिया जा रहा है। इसके अलावा 2 साल से 3 साल के लिए 5.40 प्रतिशत का रिटर्न दिया जा रहा है। यह ब्‍याज दरें 2 करोड़ रुपए से कम के निवेश पर हैं। सीनियर सिटीजन के लिए दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

ICICI बैंक की एफडी ब्‍याज दरें
2 करोड़ से कम पर निवेश पर 2.50 से 5.75 परसेंट का इंटरेस्‍ट रेट 7 दिन से 10 साल के निवेश पर दे रहा है। इसके अलावा 185 दिन से 289 दिन के निवेश पर 4.40 प्रतिशत का रिटर्न दे रहा है। ज‍बकि 271 दिन से 1 साल से कम के निवेश पर 4.70 प्रतिशत का ब्‍याज दे रहा है। वहीं एक से 2 साल के लिए 5.10 प्रतिशत का रिटर्न दे रहा है। 2 से तीन साल तक के निवेश पर 5.40 प्रतिशत का ब्‍याज दे रहा है। हालाकि 5 साल तक के निवेश पर 5.60 प्रतिशत का रिटर्न दे रहा है।

PNB बैंक ने भी बढ़ाया ब्‍याज दर
2 करोड़ से कम की रकम पर पंजाब नेशनल बैंक ने एफडी पर ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी की है। बैंक ने 1 साल से 10 साल के निवेश पर ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी की है। बढ़ोतरी के बाद 1 साल से 2 साल तक के निवेश पर 5.20 प्रतिशत का ब्‍याज मिलेगा। वहीं 2 साल से अधिक और तीन साल पर 5.30 प्रतिशत ब्‍याज मिलेगा। 3 साल से अधिक और 5 साल से कम पर ब्‍याज दर 5.50 प्रतिशत ब्‍याज दर दिया जाएगा। वहीं 5 साल से अधिक और 10 साल से कम पर ब्‍याज दर 5.60 प्रतिशत दिया जाएगा, जो पहले 5.25 प्रतिशत था। वहीं सीनियर सिटीजन का 6 प्रतिशत तक का ब्‍याज मिलेगा।

IDBI की नई एफडी ब्याज दरें
बैंक ने 91 दिनों से 6 माह तक ब्‍याज दर 4 प्रतिशत दे रहा है, जबकि 3 साल से 5 साल तक के लिए 5.60 फीसद ब्‍याज पेश कर रहा है। 5 साल तक के निवेश पर 5.75 प्रतिशत ब्‍याज की पेशकश कर रहा है। 5 साल से 7 साल तक के निवेश पर 5.75 प्रतिशत ब्‍याज दे रहा है। वहीं 7 साल से 10 साल तक के निवेश पर 5.75 प्रतिशत ब्‍याज दिया जाएगा।