भारतीय स्टेट बैंक ने स्वतंत्रता के 75 वर्ष के उत्सव के अवसर पर एक स्‍पेशल डिपॉजिट स्‍कीम शुरू की है। जिसका नाम एसबीआई प्‍लेटिनम डिपॉजिट रखा गया है। जो कि एक सीमित अवध‍ि के लिए अवेलेबल होगी। 15 अगस्‍त को शुरू की गई यह स्‍कीम 14 सितंबर को खत्‍म हो जाएगी। इस योजना के बारे में पूरी जानकारी बैंक की वेबसाइट पर दी गई है। एसबीआई ने ट्वीट करते हुए कहा है कि बैंक ने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट और स्‍पेशल फ‍िक्‍स्‍ड डिपॉजिट के लिए स्‍पेशल बेनिफिट्स दिए गए हैं। जोकि 14 सितंबर तक जारी रहेंगी। आइए आपको भी बताते हैं कि आख‍िर एसबीआई की ओर से किस तरह का लाभ दिया गया है।

एसबीआई की इस योजना के बारे में : 15 अगस्‍त से लेकर 14 सितंबर तक एसबीआई की प्‍लेटिनम स्‍कीम में निवेश किया जा सकता है। इसके लिए आप प्‍लेटिन 75 दिन, प्लेटिनम 525 दिन और प्लेटिनम 2250 दिन के लिए है। इन तीनों में से किसी में भी आप निवेश कर सकते हैं।

एलिजिब‍िलिटी : – एनआरई और एनआरओ फ‍िक्‍स्‍ड डिपॉजिट के साथ रिटेल फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (2 करोड़ रुपए से कम)
– नई और रिन्‍यूएबल डिपॉजिट पर।
– केवल फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट और स्‍पेशल फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट प्रोडक्‍ट्स।
– एनआरई डिपॉजिट केवल 525 दिनों और 2250 दिनों के लिए।

इन पर नहीं होगा लागू : रिकरिंग डिपॉजिट, टैक्‍स सेविंग डिपॉजिट, एनुअल डिपॉजिट, एमएसीएडी डिपॉजिट, मल्‍टी ऑप्‍शन डिपॉजिट, कैपिटल गेन्‍स स्‍कीम आदि पर यह योजना लागू नहीं होगा।

जनरल पब्‍लि‍क के लिए एसबीआई प्लेटिनम जमा ब्याज दरें :– प्‍लेटिनम 75 दिन के लिए मौजूदा ब्‍याज दर 3.90 फीसदी है जबकि प्रस्‍तावित ब्‍याज दर 3.95 फीसदी रखी गई है।
– वहीं प्लेटिनम 525 दिन के लिए मौजूदा ब्‍याज दरें 5 फीसदी है जबकि प्रस्‍तावित ब्‍याज दरें 5.10 फीसदी रखी गई हैं।
– प्लेटिनम २२५० दिन की योजना के लिए मौजूदा दरें 5.40 फीसदी रखी गई हैं, जबकि 5.55 फीसदी रखी गई हैं।

सीनियर सिटीजंस के लिए एसबीआई प्लेटिनम जमा ब्याज दरें : प्लेटिनम 75 दिन की स्‍कीम के लिए मौजूदा ब्‍याज दरें 4.40 फीसदी और प्रस्‍तावित दरें 4.45 फीसदी रखी गई हैं।
– प्लेटिनम 525 दिन की स्‍कीम के लिए मौजूदा ब्‍याज दरें 5.50 फीसदी और प्रस्‍तावित दरें 5.60 फीसदी रखी गई हैं।
– प्लेटिनम 2250 दिन की स्‍कीम के लिए 6.20 फीसदी (एसबीआई वेकेयर योजना के तहत लागू ब्याज दर) रखी गई है।- – सीनियर सिटीजंस और एसबीआई पेंशनर्स को एसबीआई वेकेयर योजना के तहत 5 साल और उससे अधिक की अवधि के लिए लाभ मिलते रहेंगे।

कैसे मिलेगा ब्‍याज : फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर महीने और ति‍माही में ब्‍याज मिलेगा।
– स्‍पेशल फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर आपको मैच्‍योरिटी पर ब्‍याज मिलेगा।
– ब्याज, टीडीएस को छोड़कर, ग्राहक के खाते में जमा किया गया
– आप इस स्‍कीम का फायदा बैंक ब्रांच आईएनबी और योनो चैनल से उठा सकते हैं।

एसबीआई एफडी की ब्‍याज दरें : बैंक की ओर से सामान्‍य एफडी पर 7 से 10 साल टेन्‍योर के लिए 2.9 फीसदी से 5.4 फीसदी ब्‍याज दर मिल रहा है। जबकि सीनियर सिटीजन के लिए सामान्‍य एफडी के मुकाबले 0.50 फीसदी ज्‍यादा ब्‍याज दरें दी जाती हैं।