SBI FD vs Post Office TD : पोस्ट ऑफिस और एसबीआई आपको छोटी सेविंग्स के लिए कई ऑफर देती हैं जिसमें बहुत से लोग निवेश करते हैं। लेकिन कई बार निवेश करने पहले आप पोस्ट ऑफिस और एसबीआई की ओर से मिलने वाली ब्याज के बारे में पड़ताल नहीं करते। जिससे आपको रिटर्न तो कम मिलता है साथ में टैक्स छूट भी नहीं मिलती।
अब सवाल उठता है कि आखिर 5 साल की एफडी करनी है तो कहां ज्यादा फायदा होगा। बहुत से लोग ऐसे होते हैं कि जिस बेंक में उनका अकाउंट होता है, उसी में एफडी करना पसंद करते हैं। या बड़े सरकारी और निजी बैंक का चुनाव करते हें। लेकिन यह सही तरीका नहीं है। निवेश के पहले सभी विकल्पों पर ध्यान देना चाहिए कि कहां कितना फायदा मिलेगा।
मसलन पोस्ट ऑफिस में 5 साल की टाइम डिपॉजिट स्कीम पर 6.7 फीसदी सालाना ब्याज है तो एसबीआई में 5 साल की टैक्स सेवर एफडी पर 5.5 फीसदी ही ब्याज मिल रहा है। कैलकुलेशन से देखते हैं कि एसबीआई और पोस्ट ऑफिस में 5 साल की एफडी पर ब्याज में कितना अंतर आएगा।
पोस्ट ऑफिस TD – अगर आप पोस्ट ऑफिस TD में 5 लाख रुपये 5 साल के लिए निवेश करते हैं तो आपको इस पर 6.7 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। जिसमें आपको मैच्योरिटी पर 697033 रुपये मिलेंगे जिसमें आपको 197033 रुपये की ब्याज मिलेगी।
एसबीआई एफडी – अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 5 लाख रुपये 5 साल के लिए निवेश करते हैं तो आपको 5.5 प्रतिशत की ब्याज मिलेगी। जिसमें आपको मैच्योरिटी पर कुल 657033 रुपये मिलेंगे जिसमें 157033 रुपये का ब्याज होगा। ऐसे में आपको पोस्ट ऑफिस में किए गए निवेश के मुकाबले 40 हजार रुपये का नुकसान होगा।