अबतक का सबसे बड़ा आईपीओ, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की ओर से इस सप्ताह में खुलने के लिए तैयार है। वहीं लोगों के बीच यह सवाल कॉमन है कि इसमें निवेश कौन और कैसे कर सकता है। जिसे लेकर पहले भी जानकारी दी जा चुकी है कि निवेश करने वाले निवेशकों के पास डीमैट अकाउंट होना जरूरी है।
इसी बीच भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एक ट्वीट कर अपने ग्राहकों को मेगा आईपीओ के लॉन्च से पहले योनो पर डीमैट और ट्रेडिंग खाते खोलने के लिए कहा है। एसबीआई ने ट्वीट में लिखा कि ”आज ही अपनी निवेश यात्रा शुरू करें!” SBI ने कहा कि अपना डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट योनो पर खोलें, इसके लिए आपसे कोई ओपेनिंग चार्ज नहीं और DP AMC पूरा होने के पहले साल के लिए छूट दी जाएगी।
बैंक ने जारी की थी अधिसूचना
इससे पहले एसबीआई ने भी एसबीआई सिक्योरिटीज डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट के माध्यम से एलआईसी आईपीओ निवेश के लिए एक समान अधिसूचना जारी की थी। हालांकि, एसबीआई ने कहा कि अपना निवेश शुरू करने के लिए, ग्राहकों को कुछ चरणों का पालन करने की आवश्यकता है।
कैसे योनो से करें निवेश
एलआईसी आईपीओ में निवेश करने के लिए, सबसे पहले आपको योनो पर लॉग इन करना होगा और फिर ‘इन्वेस्टमेंट्स’ पर जाकर अपना डीमैट और ट्रेडिंग खाता खोलना होगा। इसके हो जाने के बाद निवेशक एलआईसी के आईपीओ के लिए आसानी से बोली लगा सकते हैं। इसके अलावा एसबीआई ने डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट के पहले साल के ओपनिंग चार्ज और डीपी एएमसी को भी माफ कर दिया है।
कब खुल रहा आईपीओ और कब होगा बंद
गौरतलब है कि LIC 4 मई 2022 को अपना IPO लॉन्च करेगी और 9 मई 2022 तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेगी। IPO एंकर निवेशकों के लिए 2 मई 2022 को खोल दिया गया है। इस आईपीओ के तहत 20,557 करोड़ रुपये की बिक्री की पेशकश शामिल है, जहां केंद्र सरकार अपनी 3.5% हिस्सेदारी बेचेगी। इसके तहत कुल 22.10 करोड़ इक्विटी शेयरों की पेशकश होगी।