देश का सबसे बडा बैंक एसबीआई पर्सनल लोन, होम लोन, ऑटो लोन और गोल्‍ड लोन सहित कई तरह के लोन प्रोवाइड कराता है। हाल ही में एसबीआई ने गोल्ड लोन की ब्‍याज दरों में बदलाव किया है। एसबीआई ने योनो ऐप से गोल्‍ड लोन का आवेदन करने पर 0.75 फीसदी की छूट का ऐलान किया है। यह छूट 30 सितंबर तक लागू रहेगी। इस गोल्‍ड लोन आपको 7.50 फीसदी की दर से मिलेगा। वैसे एसबीआई की गोल्‍ड लोन की दर 8.25 फीसदी है। एसबीआई गोल्ड लोन सर्विस को योनो एसबीआई पोर्टल के माध्यम से कम कागजी कार्रवाई और कम प्रोसेस, आसान और तेजी से किया जा सकता है।

योनो से इस तरह से किया जा सकता है अप्‍लाई : किसी भी दूसरे लोन अप्‍लाई की तरह एसबीआई गोल्ड लोन के लिए आवेदन करने के लिए कस्‍टमर्स को योनो पोर्टल पर लॉगइन करना होगा। उसके बाद आपको मेन्‍यू पर जाना होगा। फि‍र लोन ऑप्‍शन पर आपको गोल्‍ड लोन दिखाई देगा। जिसे सेलेक्‍ट करने के बाद, पेज पर ‘अभी आवेदन करें’ दिखाई देगा। अब ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कुछ ड्रॉप-बॉक्स के साथ आएगा जैसे – आवासीय प्रकार, व्यवसाय का प्रकार और नेट मंथली इनकम। इन सभी जानकारी को भरने के बाद आभूषण का प्रकार, मात्रा, सोने का सटीक कैरेट और सोने का शुद्ध वजन जानकारी भरनी होगी।

इतनी लगती है प्रोसेसिंग फीस : सभी जानकारी भरने के बाद कस्‍टमर्स को गिरवी रखे जाने वाले ज्‍वेलरी, 2 फोटो और केवाईसी डॉक्‍युमेंट्स के साथ ब्रांच जाना होगा। एसबीआई अध‍िकतम गोल्‍ड लोन 50 लाख और मिनिमम अमाउंट 20 हजार रुपए है। जबकि प्रोसेसिंग फीस के रूप में 500 रुपए के साथ जीएसटी या फ‍िर लोन अमाउंट का 0.50 फीसदी रखा है। वहीं लोन लेने वालों को गोल्‍ड अप्रेजर फीस का भी भुगतान करना होता है। लोन की अवधि 36 महीने (गोल्ड लोन बुलेट रीपेमेंट के मामले में 12 महीने) है।

दूसरे बैंकों में गोल्‍ड लोन की ब्‍याज दरें : एसबीआई के साथ-साथ दूसरे बैंक भी हैं जो गोल्‍ड लोन की सर्विस प्रोवाइड करा रहे हैं। कुछ बैंक वर्तमान में एसबीआई से बेहतर ब्याज दरें ले रहे हैं। पंजाब एंड सिंध बैंक में गोल्‍ड 7 फीसदी पर मिल रहा है। बैंक ऑफ इंडिया इसे 7.30 फीसदी पर दे रहा है। जबकि केनरा बैंक इसे 7.35 फीसदी ब्याज दरों पर 3 साल की अवध‍ि के साथ 5 लाख का लोन दे रहा है। मौजूदा समय में यह तीन बैंक सबसे कम दरों पर गोल्‍ड लोन प्रोवाइड करा रहे हैं। नॉन बैंक‍िंग फाइनेंस कंपनियों की बात करें तो वो भी गोल्‍ड लोन प्रोवाइड करा रही हैं। लेकिन उनकी दरें सरकारी बैंकों की तुलना में ज्यादा हैं। आमतौर पर एनबीएफसी गोल्‍ड लोन 9.12 फीसदी की दर से गोल्‍ड लोन प्रोवाइड करा रही हैं।