रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद कई बैंक एफडी के ब्याज में इजाफा कर चुके हैं। वहीं इसके साथ ही आवर्ती जमा (RDs) स्कीम के ब्याज में भी इजाफा किया गया है। यह जमा योजना एक अवधि में नियमित मासिक जमा राशि के माध्यम से सेविंग करने में मदद करती है। इसमें हर महीने राशि जमा करके अच्छा फंड बनाया जा सकता है।
आरडी स्कीम एफडी स्कीम से बिल्कुल अलग है। आरडी खाताधारक छोटा निवेश हर महीने शुरू करते हुए सालाना अच्छा ब्याज ले सकते हैं। वहीं बैंक आरडी में निवेश कर आप एक अच्छा अमाउंट की बचत कर सकते हैं। भारत के टॉप बैंक द्वारा RD स्कीम के तहत 6 महीने से लेकर 10 साल का टेन्योर दिया जा रहा है।
SBI RD ब्याज दर
SBI ने 22 अक्टूबर से प्रभावी आरडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। बैंक 1 साल से 10 साल में मैच्योर होने वाली RD पर 6.10 प्रतिशत से 6.25 प्रतिशत तक की ब्याज दर दे रहा है। बैंक 1 साल से लेकर 2 साल के बीच में 6.10 प्रतिशत का ब्याज, 2 साल से लेकर तीन साल से कम पर 6.25 प्रतिशत तक का ब्याज, तीन से पांच साल से कम के लिए 6.10 फीसदी का ब्याज और पांच साल से 10 साल के आरडी निवेश पर 6.10 फीसदी का ब्याज दे रहा है।
HDFC बैंक RD ब्याज
HDFC बैंक ने भी आवर्ती जमा (RDs) पर सभी टेन्योर के लिए ब्याज दर में बढ़ोतरी की है। 6 महीने के जमा योजना पर बैंक 4.50 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। जबकि और 9 माह के लिए 5.25 फीसदी रिटर्न देगा। वहीं 12 महीने के जमा योजना पर बैंक 6.10 प्रतिशत और 15 महीने से 24 महीने के लिए बैंक 6.15 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है। इसके अलावा, 90 से 120 महीने के लिए जमा योजना पर बैंक 6.20 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है, जो 26 अक्टूबर से प्रभावी है।
ICICI बैंक आरडी इंटरेस्ट रेट
ICICI बैंक 6 महीने से 10 साल के टेन्योर के लिए आरडी स्कीम में निवेश का मौका दे रहा है। आपके द्वारा चुनी गई अवधि के आधार पर इन जमाओं पर आपको 6 महीने 4.25 प्रतिशत से 6.20 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा, ये दरें 18 अक्टूबर से प्रभावी हैं।
