कुछ दिन पहले टाटा स्टील के एजीएम में आकर रतन टाटा ने सभी निवेशकों को आवाक कर दिया था। उस दिन हमने आपको बताया था कि रतन टाटा की इस 114 पुरानी कंपनी टाटा स्टील ने निवेशकों को किस तरह से मालामाल किया है। आज हम आपको रतन टाटा की ही एक दूसरी कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने 22 साल में 50 हजार रुपए के निवेश को 63 लाख रुपए कर दिया है।
टाटर ग्रुप यूं कहें कि रतन टाटा की इस कंपनी का नाम है Tata Elxsi। जिसने एक साल में 386 फीसदी का रिटर्न दिया है। यानी निवेशकों की गाड़ी कमाई को 5 गुना तक बढ़ा दिया है। Tata Elxsi लीडिंग डिजाइन और टेक्नोलॉजी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है। जिसका प्रदर्शन शेयर बाजार में काफी शानदार देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि बीते एक साल में निफ्टी ने 50 फीसदी और सेंसेक्स ने 60 फीसदी का रिटर्न दिया है।
1 तारीख को 52 हफ्तों की ऊंचाई पर गया था शेयर : अगर बात कंपनी के शेयर की करें तो 1 जुलाई को कंपनी का शेयर 52 हफ्तों की ऊंचाई के साथ 4451 रुपए पर था। जबकि सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भी कंपनी का शेयर 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 4450 रुपए के साथ दिन के हाई पर रहा। जबकि 2 जुलाई 2020 को कंपनी के शेयर की कीमत 911 रुपए थी। जो 2 जुलाई को 4450 रुपए के साथ दिन के पीक पर पहुंचा। इस एक साल में कंपनी ने 386 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि कंपनी का मार्केट कैप 27564 करोड़ रुपए पर आ गया है।
एक साल में दिया 5 गुना रिटर्न : बीते एक साल में कंपनी ने निवेशकों को 5 गुना रिटर्न दिया है। अगर एक साल पहले किसी निवेशक ने 911 रुपए प्रति शेयर हिसाब से 5 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसे 548 शेयर मिलते। जिनकी आज कीमत 4450 रुपए के हिसाब से 24.38 लाख रुपए हो गई होती। यानी एक साल में कंपनी के शेयरों के शेयरों की वैल्यू 5 गुना बढ़ गई होती।
22 साल में 50 हजार के बन गए 63 लाख रुपए : खास बात तो यह है कंपनी के शेयरों ने 22 में जबरदस्त ग्रोथ दिया है। आंकड़ों को देखें तो 22 साल में कंपनी ने 132 गुना का रिटर्न दिया है। 1 जनवरी 1999 को कंपनी के शेयरों की बात 32 रुपए थी। अगर उस दिन किसी ने भी 50 हजार रुपए का निवेश किया होता तो उसकी आज कीमत 63 लाख रुपए हो चुकी होती। 22 साल की अवधि ऐसा रिटर्न किसी दूसरी योजनाओं में देखने को नहीं मिलता है।