टाटा मोटर्स को बेचने के लिए रतन टाटा अमेरिकी ऑटोमोबाइल कंपनी फोर्ड के पास गए थे। लेकिन बात ना बनने पर वापस लौट आए। उसके बाद इसे दोबारा से खड़ा करने के लिए उन्होंने जी जान लगा दी। आज वही टाटा मोटर्स, सिर्फ मालिकों को ही नहीं बल्‍कि निवेशकों को भी कमाई कराने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। टाटा मोटर्स के शेयरों में बुधवार को 20 फीसदी से ज्‍यादा तेजी देखने को मिली और आज भी शुरुआती कारोबार में तेजी कंपनी का शेयर ऑल टाइम पर हाई पर पहुंच गया है। बीते एक साल में टाटा मोटर्स ने निवेशकों को चार गुना से ज्‍यादा की कमाई कराई है।

एक साल में चार गुना रिटर्न
बीएसई से मिले आंकड़ों के अनुसार टाटा मोटर्स निवेशकों को चार गुना तक कमाई करा चुका है। एक साल पहले 16 अक्‍टूबर 2020 को कंपनी का शेयर 126 रुपए था, जो आज 532.40 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गया है। इसका मतलब है कि कंपनी का शेयर 4 गुना से ज्‍यादा तेज हो गया है। आम निवेशकों को इस कंपनी ने एक साल में 322 फीसदी का रिटर्न दिया है। जोकि किसी भी कंपनी की ओर से दिए गए बेह‍तरीन रिटर्न में से एक है।

50 हजार के बना दिए गए 2 लाख से ज्‍यादा
टाटा मोटर्स का शेयर एक साल पहले 126 रुपए पर था। अगर किसी छोटे निवेशक ने इस शेयर पर 50 हजार रुपए निवेश किया होता तो उसकी वैल्‍यू आज के समय में 2.11 लाख रुपए हो चुकी होती। इस मतलब यह है कि निवेशकों को इस शेयर ने बीते एक साल में लखपति बना दिया है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में इस शेयर में और भी ज्‍यादा तेजी देखने को मिल सकती है।

आज की क्‍या है स्थित‍ि
आज सुबह कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिली थी, जिसकी वजह से कंपनी का शेयर 532.40 रुपए के साथ ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। जबकि मौजूदा समय में 11 बजकर 15 मिनट में कंपनी का शेयर 2.25 फीसदी की गिरावट के साथ 495.40 रुपए के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि आज सुबह कंपनी का शेयर 532.40 रुपए के साथ ही खुला था। जबकि एक दिन पहले शेयर 506.75 रुपए के साथ क्‍लोज हुआ था।

क्‍यों आई है कंपनी के शेयरों में तेजी
बीते कुछ समय में कंपनी की गाड़ियों की बुकिंग में इजाफा देखने को मिला है। वहीं स्‍ट्रांग अर्निंग का भी अनुमान लगाया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी फंड रेजिंग में आगे चल रही है। टाटा माटर्स टीपीजी राइज क्‍लाइमेट से करीब 7500 करोड़ रुपए का फंड जुटा रही है। जिसकी वजह से कंपनी का शेयर बुधवार को 20 फीसदी से ज्‍यादा उछल गया था। जानकारों के अनुसार कंपनी के शेयरों में अभी और तेजी आने की संभावना है।