टाटा कंयूनिकेशन ने बीते एक साल में निवेशकों की जमकर कमाई कराई है। बीते एक साल की बात करें तो 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। खास बात तो ये है कि कभी यह एक सरकारी कंपनी हुआ करती थी। जिसे 13 साल पहले 2008 में रतन टाटा ने खरीद लिया था। जिसके बाद कंपनी का नाम विदेशी संचार निगम लिमिटेड से बदलकर टाटा कंयूनिकेशन हो गया। तब से लेकर अब तक यह देश ही नहीं विदेशों में भी काम कर रही है।
टाटा कंयूनिकेशन के आंकड़ों के अनुसार ने एक साल में 25 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि बीते एक साल में 120 फीसदी के आसपास का रिटर्न दिया है। आपको बता दें कि टाटा ग्रुप की कंपनियों ने बीते एक साल में 100 फीसदी से ज्यादा कमाई कराई है। जिसकी वजह से निवेशकों में टाटा ग्रुप की कंपनियां निवेशकों में काफी पॉपूलर रहती हैं। आइए आपको भी बताते है कि बीते एक साल में किस तरह के आंकड़ें देखने को मिले हैं।
टाटा कंयूनिकेशन ने एक महीने में कितना दिया रिटर्न : बीते एक महीने की बात करें तो टाटा कंयूनिकेशन के शेयरों ने निवेशकों की जमकर कमाई कराई है। आंकड़ों के अनुसार करीब 11 फीसदी का रिटर्न दिया है। यानी प्रत्येक शेयर पर 130 रुपए का फायदा हुआ है। यानी एक हजार शेयरों पर निवेशक को 1,30,000 रुपए का फायदा हुआ है। एक महीना पहले कंपनी के शेयरों की कीमत 1200 रुपए के आसपास थी।
इस साल 25 फीसदी की कराई कमाई : वहीं दूसरी ओर मौजूदा साल की बात करें तो निवेशकों को 25 फीसदी की कमाई कराई है। इस साल प्रत्येक शेयर पर निवेशकों को करीब 260 रुपए का फायदा हुआ है। यानी एक हजार शेयरों पर 2,60,000 रुपए का फायदा हुआ है। आंकड़ों के अनुसार इस साल के पहले कंपनी का शेयर 1000 रुपए ऊपर ही था।
बीते एक साल में 120 फीसदी का फायदा : बीते एक साल में कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। आंकड़ों को देखें तो 7 जुलाई 2020 को टाटा कंयूनिकेशन का शेयर प्राइस 610 रुपए था। जोकि 5 जुलाई 2021 को 1399 रुपए पर पहुंच गया। यानी इस दौरान कंपनी के शेयरों में 789 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है। इसका मतलब यह हुआ कि कंपनी के शेयरों में दोगुना से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुना है। एक साल पहले जिसने भी 610 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 1 लाख रुपए का निवेश किया था वो आज 2.20 लाख रुपए बन चुका है।
आज सपाट स्तर पर बंद हुआ शेयर : अगर बात आज की करें तो टाटा कंयूनिकेशन के शेयर सपाट स्तर पर बंद हुअए हैं। आंकड़ों के अनुसार आज कंपनी का शेयर 1.10 रुपए की मामूली गिरावट के साथ 1360 रुपए पर बंद हुआ है। जबकि आज शेयर की शुरुआत 1370 रुपए से हुई थी। जबकि कारोबार स्तर के दौरान कंपनी का शेयर 1384.10 रुपए पर पहुंच गया था।