केंद्र सरकार लोगों के लिए कई ऐसी योजनाएं लेकर आती है, जो लाभदायक होती है। ऐसी ही एक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना है, जिसमें एक रुपये प्रतिमाह का निवेश आपको बड़ा फायदा दिला सकता है। यह योजना बहुत ही कम कीमत पर जीवन बीमा प्रदान करती है। इसमें आप एक रुपये की जगह साल के 12 रुपये का भी निवेश कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी खासियत के बारे में…

क्‍या है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना?
गरीब परिवारों को सुरक्षा बीमा देने के लिए केंद्र सरकार ने कुछ साल पहले केवल एक रुपये के सस्ते प्रीमियम पर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना शुरू की थी। PMSBY का वार्षिक प्रीमियम 12 रुपये दिया जाता है। इसमें केवल एक प्रीमियम दिया जाता है, जो मई के अंत में भुगतान किया जाता है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि 31 मई को यह राशि आपके बैंक खाते से अपने आप ले ली जाएगी। इसलिए, यदि आपने PMSBY लिया है, तो यह जरूरी है कि आपका बैंक खाते में पैसा हो, नहीं तो प्रीमियम की राशि जमा नहीं हो पाएगी।

पीएमएसबीवाई के नियम
PMSBY योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु 18-70 वर्ष होनी चाहिए। इस प्लान की सालाना कीमत महज 12 रुपये (हर महीने करीब 1 रुपये) है। जब आप प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना लेते हैं तो आपका बैंक खाता पीएमएसबीवाई से जुड़ा हुआ होना चाहिए। अगर इस योजना से खात नहीं जुड़ा है तो जुड़वा लेना आवश्‍यक है। ग्राहक की आकस्मिक मृत्यु या विकलांगता की स्थिति में, बीमा खरीदने वाले ग्राहक के आश्रित को 2 लाख रुपये की राशि दी जाती है।

यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! नए साल पर महंगाई भत्‍ते में 3 फीसद की हो सकती है बढ़ोतरी

कैसे करें आवेदन?
इस योजना का लाभ लेने के लिए आप किसी भी बैंक शाखा में संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप PMSBY योजना के तहत बैंक मित्र या एजेंट से भी संपर्क कर सकते हैं। यह योजना सरकार और कई वाणिज्यिक बीमा कंपनियों द्वारा भी दी जाती है।